Trending Photos
वाशिंगटन: अमेरिकी नौसेना (Navy) के एक कमांडर को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने और जांच कराने से इनकार करने पर एक वॉरशिप में तैनात कार्यकारी अधिकारी के पद से बर्खास्त कर दिया गया है. नौसेना के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है.
नौसेना के कैप्टन तथा 'नेवल सर्फेस स्क्वॉड्रन 14' के कमांडर केन एंडरसन ने कमांडर लूसियन किंस को विध्वंसक वॉरशिप यूएसएस विंस्टन चर्चिल (USS Winston Churchill) पर उनकी ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि किंस टीका लगवाने से इनकार करने पर बर्खास्त किये गए नौसेना के पहले अधिकारी हैं.
नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर जेसन फिशर ने गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए किंस को कमान से मुक्त करने का सटीक कारण बताने से इनकार कर दिया. फिशर 'नेवल सर्फेस फोर्स अटलांटिक' के प्रवक्ता हैं. उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी का कारण यह था कि किंस ने कानूनी आदेश का पालन करने में विफल रहने के बाद अपने कर्तव्यों को निभाने में अपनी असमर्थता जताई थी.
VIDEO-
ये भी देखें: दुनिया के बारे में पांच रोचक बातें जो आप शायद ही जानते होंगे, जानिए फैक्ट्स
हालांकि, अन्य अधिकारियों ने ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि किंस ने टीका लगवाने के आदेश का पालन नहीं करने के साथ संक्रमण की जांच कराने से भी इनकार कर दिया था. वहीं एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किंस ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए छूट मांगी थी, जिससे इनकार किया गया. किंस उस इनकार के खिलाफ अपील कर रहे हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने सेना (Army) के सभी अंगों के कर्मियों के लिये कोरोना वैक्सीन को लगवाना अनिवार्य कर दिया है.
(इनपुट IANS से)
LIVE TV