अनोखा विरोधः नेपाली कलाकार ने भारतीय दूतावास पर बुलाए सैकड़ों कौए
Advertisement

अनोखा विरोधः नेपाली कलाकार ने भारतीय दूतावास पर बुलाए सैकड़ों कौए

नेपाल के एक जानेमाने कलाकार ने कथित तौर पर भारत की ओर से लगाई नाकेबंदी के खिलाफ यहां स्थित भारतीय दूतावास के बाहर हजारों कौओं को आकर्षित करके अनोखा प्रदर्शन किया।

फाइल फोटो (प्रतीकात्मक)

काठमांडू : नेपाल के एक जानेमाने कलाकार ने कथित तौर पर भारत की ओर से लगाई नाकेबंदी के खिलाफ यहां स्थित भारतीय दूतावास के बाहर हजारों कौए इकट्ठा कर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।

रमेश दुलाल नाम का यह व्यक्ति 100 से अधिक जानवरों और पक्षियों की आवाजें निकाल सकता है। उसने कौए की आवाज निकाली, जिससे हजारों कौए भारतीय दूतावास के मुख्य द्वार के ऊपर उड़ने लगे। 

यह प्रदर्शन ऐसे समय हुआ है जब भारत-नेपाल व्यापार सीमा बिंदु पर नाकेबंदी से देश में पेट्रोलियम पदार्थों, रसोई गैस और दवाओं एवं अन्य वस्तुओं की कमी हो गई है। भारत ने किसी भी तरह की नाकेबंदी लगाने से इनकार किया गया है। 

भारत का कहना है कि ट्रक चालक भारतीय मूल के मधेसी लोगों के आंदोलन के चलते नेपाल जाने को तैयार नहीं हैं। मधेसी लोग नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद देश को सात प्रांतों में बांटने का विरोध कर रहे हैं।

Trending news