ब्रिटेन में फैला नए प्रकार का कोविड-19, WHO ने कोरोना वैक्सीन पर दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1807378

ब्रिटेन में फैला नए प्रकार का कोविड-19, WHO ने कोरोना वैक्सीन पर दिया बड़ा बयान

ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैंकॉक (Matt Hancock) ने दावा करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पहचान हुई हैं. WHO के स्वास्थ सचिव ने एक बयान में कहा, 'हमने घातक कोरोना वायरस के एक नए रूप की पहचान की है, जो इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में तेजी से फैलने से जुड़ा हो सकता है.

ब्रिटेन में फैला नए प्रकार का कोविड-19, WHO ने कोरोना वैक्सीन पर दिया बड़ा बयान

लंदन: कोरोना वायरस (corona Virus) दुनिया भर के देशों में पैर पसारे हुए है लेकिन ब्रिटेन में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों के लिए कोविड-19 के नए वैरियंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. कोरोना वायरस का नया टाइप ब्रिटेन और यूरोप के कई अन्य देशों में फैल रहा है. ऐसे में एक बार फिर लंदन और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्रतिक्रिया आई है. WHO ने इस नए प्रकार के कोविड वायरस के खिलाफ वैक्सीन के प्रभाव को लेकर जानकारी दी है. 

  1. कोरोना वायरस के बाद अब आ गया नए तरह का कोविड वैरिएंट
  2. ब्रिटेन के कई क्षेत्रों में हुई नए प्रकार के कोविड मरीजों की पुष्टि 
  3. देश में फिर से हुई सख्त लॉकडाउन की घोषणा

ब्रिटेन में 1000 लोग हुए नए कोविड वैरिएंट से इनफेक्टिड
WHO ने कहा, यह सुझाव देने के लिए कोई सबूत नहीं है कि नए कोविड-19 वैरिएंट बीमारी के खिलाफ वैक्सीन का असर प्रभावित होगा. मालूम हो कि पिछले दिनों WHO (World Health Organisation) के शीर्ष आपातकालीन विशेषज्ञ माइक रेयान (Mike Ryan) ने कहा था कि वैक्सीन इतनी मात्रा में उपलब्ध नहीं होगी कि सभी को लगाई जा सके. हमें कोरोना (CoronaVirus) के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मौजूदा उपायों को जारी रखना होगा.  रेयान ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि इंग्लैंड में 1,000 व्यक्तियों में नया वायरस देखने को मिला है. हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. हमने ब्रिटेन में कई वेरिएंट देखे हैं. यह वायरस समय के साथ विकसित होता और बदलता है.

ये भी पढ़ें-UV- Led बल्ब से होगा Coronavirus का खात्मा! लेकिन रखनी होगी ये सावधानी

इन क्षेत्रों में फैला नया कोरोना वायरस
ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैंकॉक (Matt Hancock) ने दावा करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पहचान हुई हैं. WHO के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने एक बयान में कहा, 'हमने घातक कोरोना वायरस के एक नए रूप की पहचान की है, जो इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में तेजी से फैलने से जुड़ा हो सकता है. शुरुआती विश्लेषण से पता चलता है कि यह संस्करण मौजूदा वेरिएंट की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है. हैनकॉक ने आगे कहा कि कम से कम 60 अलग-अलग स्थानीय अधिकारियों ने कोरोनो वायरस संक्रमण के नए प्रकार को देखा है. 

ये भी पढ़ें-WHO ने किया आगाह: Corona से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं होगी Vaccine

UK में लगा टियर थ्री लॉकडाउन
ब्रिटेन में नए कोरोना वायरस के तेजी से फैलने से टीयर थ्री लागू करने का ऐलान किया गया है. क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान होने के बाद कोविड19 के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और इसे ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन सरकार ने लंदन में और दक्षिण पूर्व के कुछ हिस्सों को फिर 'टीयर-3' स्तर के प्रतिबंध में रखा जाएगा.  

 

 

Trending news