नाइजीरिया: मस्ज़िद में महिला ने विस्फोट कर खुद को उड़ाया, 12 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1333292

नाइजीरिया: मस्ज़िद में महिला ने विस्फोट कर खुद को उड़ाया, 12 लोगों की मौत

वर्ष 2009 से बोको हराम की हिंसा के केंद्र में रहे मैदुगुड़ी के लंदन सिकी इलाके में स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे (वैश्विक समयानुसार साढ़े चार बजे) विस्फोट हुआ.

महिला ने उस वक्त विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया जब उसे तलाशी के लिए रुकने को कहा गया. (PHOTO : @DailyPostNGR/Twitter)

मैदुगुड़ी: नाइजीरिया के माइदुगुरी शहर में सोमवार (17 जुलाई) को हुए दो आत्मघाती हमलों में 12 लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक हमला मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया जिसमें 10 लोगों की मौत हुई. समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने बताया कि स्थानीय मीडिया रपट के मुताबिक, मस्जिद में हमले को एक महिला ने अंजाम दिया. उसने खुद को मस्जिद के अंदर उड़ा लिया.

इसके बाद एक अन्य हमला किया गया, जिसमें मोलाई कस्बे में दो लोगों की मौत हो गई. यह इलाका माइदुगुरी के बाहरी इलाके में स्थित है. माइदुगिरी, उत्तरीपूर्वी राज्य ब्रोनो की राजधानी है. सरकारी आपातकाल प्रबंधन ने कहा कि अभी तक सिर्फ आठ शव बरामद हुए हैं और 15 अन्य लोग हमले में घायल हुए हैं.

राहत कार्य के एक समन्वयक ने कहा कि सैनिकों ने रविवार (16 जुलाई) देर दो महिला आत्मघाती हमलावरों को मममंती इलाके में सुरक्षा खाइयों को पार करने के दौरान मार गिराया. यह भी माइदुगुरी के बाहरी इलाके में स्थित है. राहत समन्वयक ने कहा कि खाइयों की रक्षा कर रहे जवानों ने महिलाओं को गोली मार दी जिससे उनके शरीर पर बधा विस्फोटक फट गया और उनके चिथड़े उड़ गए.

सोमवार के हुए हमलों के लिए बोको हराम को संदिग्ध माना जा रहा है. बोको हराम द्वारा नाइजीरिया में 2009 से की जा रही हिंसा में अब तक 20,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई व अन्य 23 लाख लोग विस्थापित हो गए. बीते महीने माइदुगुरी में ईद के मौके पर भी यहां बम विस्फोट हुए थे.

Trending news