Nostradamus Bhavishyavani: लंदन की आग, परमाणु हमला और US राष्ट्रपति की हत्या...नास्त्रेदमस की वो भविष्यवाणियां जो सच साबित हुईं!
topStories1hindi1546574

Nostradamus Bhavishyavani: लंदन की आग, परमाणु हमला और US राष्ट्रपति की हत्या...नास्त्रेदमस की वो भविष्यवाणियां जो सच साबित हुईं!

Nostradamus Predictions in Hindi: कहा जाता है कि जो घटनाएं सैकड़ों साल बाद होने वाली थीं, उनकी भविष्यवाणी नास्त्रेदमस ने अपने युग में कर दी थी. कुछ लोग दावा करते हैं कि नास्त्रेदमस की कुछ भविष्यवाणियां सच भी साबित हुई हैं. अब जानिए उन 5 भविष्यवाणियों के बारे में जिनके सच साबित होने पर वाद-विवाद चलता रहता है.

Nostradamus Bhavishyavani: लंदन की आग, परमाणु हमला और US राष्ट्रपति की हत्या...नास्त्रेदमस की वो भविष्यवाणियां जो सच साबित हुईं!

 Nostradamus: भविष्यवाणियों को लेकर हमेशा इंसान में उत्सुकता रहती है. व्यक्ति जानना चाहता है कि भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है. फ्रांस के भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर आज भी चर्चा होती है. वह कविताओं के जरिए भविष्यवाणियां लिखा करते थे. कहा जाता है कि जो घटनाएं सैकड़ों साल बाद होने वाली थीं, उनकी भविष्यवाणी नास्त्रेदमस ने अपने युग में कर दी थी. कुछ लोग दावा करते हैं कि नास्त्रेदमस की कुछ भविष्यवाणियां सच भी साबित हुई हैं. अब जानिए उन 5 भविष्यवाणियों के बारे में जिनके सच साबित होने पर वाद-विवाद चलता रहता है.


लाइव टीवी

Trending news