जापान: भूकंप में मरने वालों की संख्या हुई 18, मलबे से जिंदा लोगों को बचाने की कोशिश जारी
Advertisement
trendingNow1443743

जापान: भूकंप में मरने वालों की संख्या हुई 18, मलबे से जिंदा लोगों को बचाने की कोशिश जारी

 जापान में गुरूवार को जबरदस्त भूकंप के बाद हुए भूस्ख्लन और मकानों के गिरने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18 हो गई है. 

जापान में  6.6 तीव्रता का भूकंप आया था.(फाइल फोटो)

टोक्यो: जापान में गुरूवार को जबरदस्त भूकंप के बाद हुए भूस्ख्लन और मकानों के गिरने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18 हो गई है, हालांकि राहत और बचाव दल मलबे से अब भी लोगों को जिंदा बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जापान में कल 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था  इसके बाद अत्सुमा शहर में जबरदस्त भूस्खलन की घटना में एक पहाड़ी गिर गई. अत्सुमा के सेल्फ डिफेंस फोर्स के एक जवान ने सरकारी प्रसारक एनएचके को बताया, ‘‘हमने सुना है कि लोग अब भी मलबे और कीचड़ में दबे हुए हैं इसलिए हम 24 घंटे काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें बचाना मुश्किल है ’’.

fallback

उन्होंने बताया, ‘‘हम उन्हें निकालने के लिए उचित कदम उठायेंगे.’’ 

इनपुट एजेंसी से भी 

Trending news