इजरायल की सेना अब गजा की सीमा पर पहुंच गई है. वहीं, दूसरी तरफ हमास रॉकेट से इजरायली शहरों पर हमला कर रहा है. मध्य-पूर्व में इसे लेकर बहुत तनाव की स्थिति है. यूएन ने बढ़ते तनाव को देखते हुए युद्ध की आशंका जताई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में मुस्लिम देशों ने कड़ा रूख अपनाया है. सऊदी अरब ने संघर्ष को देखते हुए ओआईसी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, जो रविवार को होगी. बता दें कि इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन में 57 देश हैं, जो इस्लामिक देशों के मुद्दे पर एकजुट रहते हैं.
इजरायल और हमास के बीच रॉकेटों-मिसाइलों की लड़ाई के बीच सऊदी अरब के अनुरोध पर ओआईसी ने यह बैठक बुलाई है. इस बैठक में ओआईसी देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे. ओआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फिलीस्तीनी इलाकों में इजरायल के हमले पर बैठक में बात होगी.
to discuss the Israeli aggression in the Palestinian territory, particularly Al-Quds Al-Shareef, and its acts of violence in the vicinity of Al-Aqsa mosque. #Palestine #AlAqsaMosque
— OIC (@OIC_OCI) May 13, 2021
अमेरिका ने इसराइल में अपना दूत भेजने की घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका सऊदी अरब और मिस्र से संपर्क में है ताकि तनाव को कम करने का कोई रास्ता निकाला जा सके. बता दें कि दोनों पक्षों में भीषण युद्ध की स्थिति है. इजरायल अपनी थल सेना भी मैदान में उतार चुका है. हालांकि जमीनी कार्रवाई की मंजूरी अभी सरकार ने नहीं दी है, लेकिन लड़ाई इसी स्तर पर रहने के बीच ये फैसला कभी भी आ सकता है.
गौरतलब है कि इजरायल की सेना अब गजा की सीमा पर पहुंच गई है. वहीं, दूसरी तरफ हमास रॉकेट से इजरायली शहरों पर हमला कर रहा है. मध्य-पूर्व में इसे लेकर बहुत तनाव की स्थिति है. यूएन ने बढ़ते तनाव को देखते हुए युद्ध की आशंका जताई है.