India के ग्रामीण इलाकों में Corona को रोकने के लिए ‘Project Madad’ शुरू, प्रवासी भारतीय समुदाय आया आगे
Project Madad Launched To Stop Covid-19: ‘प्रोजेक्ट मदद’ पहल का उद्देश्य स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों और पंजीकृत डॉक्टर्स को ‘उचित शिक्षा और प्रशिक्षण’ देना है, जो ग्रामीण भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है.
Trending Photos

न्यूयॉर्क: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर में भारत के ग्रामीण इलाकों के प्रभावित होने के चलते अमेरिका में प्रवासी भारतीय डॉक्टर्स, पेशेवरों और भारत में चिकित्सा समुदाय के लोगों ने अनूठी पहल की है. इसमें डिजिटल माध्यम से ग्रामीण इलाके के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 (Covid-19) के इलाज संबंधी जानकारी दी जाएगी और रियल टाइम में अस्पतालों में बिस्तर की स्थिति के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही वैक्सीन को लेकर भ्रम को भी दूर करने की कोशिश की जाएगी.