Iran Pakistan News: आतंकियों से परेशान ईरान ने अब पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की है. इससे पड़ोसी मुल्क में खलबली मच गई है. ईरान की मीडिया में बताया गया है कि Jaish al-Adl आतंकी संगठन के दो बड़े ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. मंगलवार को इस ऐक्शन में कई मिसाइलें दागी गई हैं.
Trending Photos
Iran Pakistan Air Strike: शिया बहुल ईरान ने पड़ोसी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईरानी एयरफोर्स ने पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर मंगलवार को ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस एयरस्ट्राइक में मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. पाकिस्तान फौरन हमले की बात स्वीकार नहीं कर रहा था लेकिन कुछ घंटे पहले उसने माना कि बलूचिस्तान में ईरान की कार्रवाई में दो लोगों की मौत हुई है. जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है.
ईरानी समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि इस ऑपरेशन का सेंटर पॉइंट पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोह-सब्ज़ वाला इलाका है, जहां जैश अल-अदल आतंकियों का मुख्य बेस था. ईरानी मीडिया ने एयरस्ट्राइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
पाकिस्तान ने ईरानी दूत को किया तलब
पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकियों की जन्मस्थली के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में ईरान के ऐक्शन से उसकी बेइज्जती होना तय है. जिस बात को भारत काफी समय से कह रहा है और सख्त ऐक्शन भी ले रहा है, अब उसके एक और पड़ोसी ने वही कार्रवाई कर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है.
ऐसे में, तिलमिलाए पाकिस्तान ने 'विक्टिम कार्ड' खेलते हुए दो बच्चों के मारे जाने की बात कही है. उसने कहा है कि तीन लड़कियां इस हमले में घायल हुई हैं. इस्लामाबाद ने ईरान के इस ऐक्शन को अपने हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताते हुए ईरानी मिशन के प्रभारी को तलब किया है.
बोला, गंभीर नतीजे भुगतने होंगे
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आज तड़के बयान जारी कर ईरान के ऐक्शन की कड़ी निंदा की. उसने कहा कि इस हमले में बच्चे मारे गए हैं. यह कार्रवाई बिल्कुल अस्वीकार्य है और इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान ने यह नहीं बताया कि ईरान ने हमला कहां किया और न ही एयरस्पेस के उल्लंघन के बारे में ज्यादा जानकारी दी. पाकिस्तान ने संप्रभुता के उल्लंघन की भी बात कही है.
PR NO.
Pakistan’s Strong Condemnation of the Unprovoked Violation of its Air Space
https://t.co/TAWRqC7qMy pic.twitter.com/oqi3tvAOso
— Spokesperson MoFA (@ForeignOfficePk) January 16, 2024
पाक विदेश मंत्रालय के बयान के तीसरे पैरे में कहा गया है कि पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि क्षेत्र के सभी देशों के बीच आतंकवाद एक साझा चुनौती है और इसके लिए मिलकर कार्यवाही की जरूरत है. ऐसी एकतरफा कार्रवाई अच्छे पड़ोसी रिश्तों के लिए ठीक नहीं है. इससे द्विपक्षीय भरोसे को चोट पहुंचती है.