Imran Khan: अलीमा खान ने कहा कि सेना इमरान खान को सत्ता में नहीं आने देना चाहती है क्योंकि वह सेना के हस्तक्षेप के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सच है कि सेना इमरान खान को मारना चाहती है.
Trending Photos
Pakistan Chunav Result: इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित उम्मीदवारों ने देश के आम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल की है, लेकिन किसकी सरकार बनेगी, यह तय नहीं हो पा रहा है कि क्योंकि नवाज की पार्टी ने बाकी दलों से बातचीत शुरू कर दी है. इसी बीच इमरान खान की बहन अलीमा खान ने आरोप लगाए हैं कि सेना उन्हें जान से मारना चाहती है. हमें उनकी सुरक्षा का डर है. उन्होंने यह भी कहा कि मतदान में हेरफेर किया गया है और नवाज शरीफ का पक्ष लिया गया है.
असल में अलीमा खान ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पीटीआई ने चुनाव जीता है और यह सच है कि सेना इमरान खान को मारना चाहती है. उन्होंने कहा कि सेना इमरान खान को सत्ता में नहीं आने देना चाहती है क्योंकि वह सेना के हस्तक्षेप के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. हालांकि पीटीआई चीफ को लेकर अलीमा ने कहा कि जेल जाने के बाद इमरान खान से उनकी मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम अब तक इमरान से नहीं मिल पाए हैं मगर कल उनसे हमारी मुलाकात हो सकती है.
'हमें उनकी जान का डर है'
अलीमा ने यह भी कहा कि उन्हें भी चुनावों में धांधली का संदेह था. लोगों ने इमरान खान के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न वाले कैंडिडेट्स को वोट दिया है, यह वाकई सराहनीय है. अलीमा ने यह भी कहा कि हमें उनकी जान का डर है. इससे पहले इमरान की हत्या के 2 प्रयास हो चुके हैं. हम जानते हैं कि यह किसने किया. अब जेल में रहते हुए उनकी जीत के बाद स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई है.
पीटीआई समर्थित 91 उम्मीदवारों की जीत
उधर पाकिस्तान में नतीजों की बात करें तो नेशनल असेंबली की 266 सीटों पर गुरुवार को हुए मतदान के बाद इसके नतीजे आ रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 44 घंटे बीत जाने के बाद भी 12 सीटों पर नतीजों का इंतजार है. अब तक आए नतीजों में इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई समर्थित 91 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि नवाज़ शरीफ़ की पीएमएल (एन) के 71 उम्मीदवार जीते हैं. वहीं पीपीपी ने 52 सीटों पर और अन्य उम्मीदवारों ने 36 सीटों पर जीत दर्ज की है.
गठबंधन की सरकार बन सकती है
कहा जा रहा है कि अभी भी मतगणना जारी है. इमरान और नवाज की पार्टी के बीच टक्कर देखने को मिली लेकिन इमरान के उम्मीदवार कुछ आगे हैं. अगर बिलावल भुट्टो की पार्टी को कुछ सीटें मिल जाएंगी तो गठबंधन की सरकार बन सकती है. ऐसे में नवाज और बिलावल की पार्टी का गठबंधन हो सकता है. साथ ही इसमें अन्य पार्टियां भी शामिल हो सकती हैं. क्योंकि अभी तक सभी पार्टियों का विरोध सिर्फ इमरान खान की पार्टी से ही रहा है.