Pakistan: ‘भारत चांद पर जा रहा है और हम...’, छलका पाकिस्तानी सांसद का दर्द
Advertisement
trendingNow12250146

Pakistan: ‘भारत चांद पर जा रहा है और हम...’, छलका पाकिस्तानी सांसद का दर्द

Pakistan Economic Crisis: भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) के तहत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से एक नए लोन प्रोग्राम की कर मांग रहा है.

Pakistan:  ‘भारत चांद पर जा रहा है और हम...’, छलका पाकिस्तानी सांसद का दर्द

Pakistan News in Hindi​: पाकिस्तानी सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने भारत के चंद्रमा लैंडिंग मिशन का उल्लेख करके करते हुए जहां भारतीय उपलब्धियों की तारीफ की वहीं अपने देश की दुर्दशा भी बयां की. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के नेता ने बुधवार को संसद में कहा, 'आज कराची में हालत ये है कि जहां दुनिया चांद पर जा रही है, वहीं कराची में बच्चे गटर में गिरकर मर रहे हैं.'

कमाल ने कहा, 'एक स्क्रीन पर खबर चलती है कि भारत चांद पर उतरा है, और ठीक दो सेकेंड बाद यह खबर आती है कि कराची में एक बच्चे की खुले गटर में गिरने से मौत हो गई.'

बता दें पिछले साल अगस्त में, भारत का चंद्रयान-3 लैंडर में चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित रूप से पहुंचा था. इसी के साथ भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला दुनिया का पहला देश भी बन गया.

कराची में ताजे पानी की भारी कमी
सांसद ने कराची में ताजे पानी की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'कराची पाकिस्तान का रेवेन्यू इंजन है. अपनी स्थापना के बाद से पाकिस्तान में दो बंदरगाह चालू हैं, दोनों कराची में हैं. हम (कराची) पूरे पाकिस्तान, मध्य एशिया से लेकर अफगानिस्तान तक का प्रवेश द्वार हैं...15 वर्षों से, कराची को थोड़ा सा भी ताजा पानी नहीं मिला है. टैंकर माफिया ने ताजे पानी को जमा कर लोगों को बेच रहा है.'

देश में शिक्षा व्यवस्था की चिंताजनाक हालात पर बोलेत हुए एमक्यूएम-पी नेता ने कहा, 'हमारे पास कुल 48,000 स्कूल हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट कहती है कि उनमें से 11,000 'भूतिया स्कूल' हैं. सिंध में 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं. देश में कुल 2,62,00,000 बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं.'

पाकिस्तान की खस्ता आर्थिक हालात
इस बीच, भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) के तहत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से एक नए लोन प्रोग्राम की कर मांग रहा है.

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news