Pakistan News: कश्मीर को लेकर हमेशा जहर उगलने वाले पाकिस्तान के तेवर ठंडे पड़ने लगे हैं. पाकिस्तान ने सऊदी अरब की हां में हां मिलाते हुए इस मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझाने को महत्व दिया है.
Trending Photos
Pakistan News: कश्मीर को लेकर हमेशा जहर उगलने वाले पाकिस्तान के तेवर ठंडे पड़ने लगे हैं. पाकिस्तान ने सऊदी अरब की हां में हां मिलाते हुए इस मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझाने को महत्व दिया है. इस मसले पर सऊदी अरब और पाकिस्तान ने संयुक्त बयान जारी किया है. इसमें दोनों देशों के बीच जम्मू-कश्मीर विवाद को हल करने के लिए बातचीत के महत्व पर जोर दिया गया.
पाकिस्तान के बदले सुर
सऊदी अरब और पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे सहित अन्य लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बातचीत के महत्व पर जोर दिया है. यह बात एक संयुक्त बयान में कही गई जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी शासक प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच सात अप्रैल को मक्का के अल-सफा पैलेस में हुई एक आधिकारिक बैठक के एक दिन बाद जारी किया गया.
पाकिस्तान ने कश्मीर पर की चर्चा
संयुक्त बयान के अनुसार, उनकी चर्चा सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच भाईचारे वाले संबंधों को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर केंद्रित रही. बयान में कहा गया कि उन्होंने कश्मीर सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.
बातचीत के महत्व पर जोर
इसमें कहा गया, 'दोनों पक्षों ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर विवाद को हल करने के लिए पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत के महत्व पर जोर दिया.'
किसी तीसरे पक्ष का सवाल ही नहीं
नई दिल्ली का हमेशा यह रुख रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है. किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता या हस्तक्षेप का कोई सवाल ही नहीं है.