Pakistan News: तल्हा सईद प्लान बना रहा है...लेकिन आतंक को चुनाव में पाकिस्तानी जनता से जवाब मिल चुका है...पाकिस्तान के लोग समझ चुके हैं...आतंक के साथ चलना...मतलब देश को बर्बाद करना.
Trending Photos
Talha Hafiz Saeed: पाकिस्तान की चुनावी राजनीति में एक बार फिर आतंकियों की एंट्री के इशारे मिल रहे हैं. भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद ने पहले छोटे स्तर पर चुनावी राजनीति की. अब उसका बेटा तल्हा सईद मैदान में उतरा है. लेकिन तल्हा सईद का प्लान बड़ा है.
एक तरफ इमरान खान की कुर्सी छीन लेने वाले पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट का मौलाना डीजल और दूसरी तरफ पाकिस्तान अवाम पार्टी के अध्यक्ष शाहिद खकान...दोनों से तल्हा सईद की मुलाकात साफ साफ बता रही है...कि हाफिज सईद का बेटा अब पाकिस्तान की राजनीति में दोबारा एंट्री की साजिश रच रहा है.
तल्हा सईद का प्लान क्या है...ये एक ना एक दिन पता चल जाएगा...लेकिन जिस तरह एक आतंकी को पाकिस्तान की पॉलिटिक्स में...सिर आंखों पर बैठाया जा रहा है...वो बता रहा है कि पाकिस्तान में आतंकियों को अब मुख्यधारा की राजनीति में लाने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है...ये पहली बार नहीं है जब हाफिज सईद की टेरर पलटन ने इलेक्शन लड़े हों...हाल में ही हुए आम चुनाव में भी हाफिज की पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग उतरी थी
मिल्ली मुस्लिम लीग ने हर सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे थे...लेकिन पार्टी को सिर्फ 0.3 प्रतिशत वोट मिले थे...खुद तल्हा सईद लाहौर की NA-122 सीट से खड़ा हुआ था...तल्हा सईद को सिर्फ 2 हजार वोट मिले थे...यानी सीट के 0.4 प्रतिशत वोट. तल्हा सईद प्लान बना रहा है...लेकिन आतंक को चुनाव में पाकिस्तानी जनता से जवाब मिल चुका है...पाकिस्तान के लोग समझ चुके हैं...आतंक के साथ चलना...मतलब देश को बर्बाद करना
पाकिस्तान की जनता ही नहीं...पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स भी स्वीकार करते हैं...पाकिस्तान ने आतंक का जो बीज बोया...वो आज पूरे देश में कैंसर की तरह फैल चुका है. चाहे मौलाना मसूद अजहर हो...या फिर हाफिज सईद और उसका बेटा तल्हा सईद...ये आतंकी पाकिस्तानी सरकार और फौज के इशारों पर चलते हैं...उन्हीं के टुकड़ों पर पलते हैं...और इसी वजह से पूरी दुनिया अब...पाकिस्तान को टेरर स्टेट कहने लगी है
आज तल्हा सईद राजनीति में बड़ा कदम उठाने का प्लान बना रहा है...हो सकता है कल मौलाना मसूद अजहर भी ऐसा ही करे...पाकिस्तान में अगर ये सिलसिला नहीं रुका...तो मुमकिन है कि आज से कुछ साल बाद...पाकिस्तान में आतंकियों की सरकार चलेगी
ब्यूरो रिपोर्ट, ज़ी मीडिया