फिलीपींस के राष्ट्रपति ने चीन को विवादित द्वीप से दूर रहने की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1513167

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने चीन को विवादित द्वीप से दूर रहने की दी चेतावनी

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर चीन की सेना विवादित द्वीप को ‘‘छूती’’ है तो सैन्य कार्रवाई की जा सकती है.

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते. (फाइल फोटो)

मनीला : फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने चीन को दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीप से पीछे हटने की चेतावनी दी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर चीन की सेना विवादित द्वीप को ‘‘छूती’’ है तो सैन्य कार्रवाई की जा सकती है. फिलीपींस के राष्ट्रपति ने गुरुवार देर शाम कहा कि फिलीपींस की सेना ने इस सप्ताह आगाह किया कि चीन के सैकड़ों तटरक्षक बल और मछली पकड़ने वाली नौकाएं मनीला के नियंत्रण वाले पाग-असा द्वीप के आसपास एकत्रित हो गई हैं.

 

दुतेर्ते ने भाषण में कहा, ‘‘मैं याचना नहीं करुंगा लेकिन मैं तुम्हें कह रहा हूं कि पाग-असा से दूर रहो क्योंकि मेरे पास वहां सैनिक हैं. अगर तुम उसे हाथ लगाओगे तो फिर बात कुछ और होगी. तब मैं अपने सैनिकों को कहूंगा कि आत्मघाती अभियान के लिए तैयार रहें.’’  चीन, फिलीपींस, ब्रूनेई, मलेशिया, ताइवान और वियतनाम पेट्रोलियम संसाधनों से संपन्न दक्षिण चीन सागर के विभिन्न द्वीपों पर अपना दावा जताते हैं.

Trending news