इटली में 150 हत्याओं के आरोपी माफिया डॉन को कोर्ट ने रिहा कर दिया है. इससे लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक Giovanni Brusca इटली (Italy) का नामी माफिया डॉन रहा है. वर्ष 1970 से लेकर उसने इटली में दहशत फैलाने के खेल शुरू किया. उसने अपने गैंग के साथ मिलकर एक के बाद एक 150 लोगों के मर्डर कर डाले. मरने वालों में पुलिस अधिकारी, वकील, जज और आम लोग शामिल रहे.
हद तो तब हो गई, जब Giovanni Brusca ने 11 साल के बच्चे का अपहरण कर उसे एसिड टब में डुबोकर मार दिया. इससे इटली के लोग सन्न रह गए. लोगों ने उसे पकड़ने की मांग की लेकिन सरकार उसे चाहकर भी गिरफ्तार नहीं कर सकी. जिसके बाद उसके गैंग के हौंसले बढ़ते चले गए. उसने इटली के सबसे बड़े सरकारी वकील Giovanni Falcone को भी मार दिया.
Giovanni Brusca ने अपने गैंग के जरिए वर्ष 1996 में एंटी-माफिया कोर्ट के जज की कार में बम प्लांट करवा दिया. इस घटना में जज और उनके सुरक्षाकर्मी समेत 5 लोग मारे (Murder) गए. इस घटना के बाद इटली सरकार का रवैया माफिया डॉन के प्रति सख्त हो गया. पुलिस-प्रशासन ने ऑपरेशन चलाकर आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में कोर्ट ने उसे 25 साल की सजा सुनाई.
सजा पूरी होने के बाद कोर्ट ने अब Giovanni Brusca को रिहा कर दिया है. अब उसकी उम्र 64 साल हो चुकी है. उसकी रिहाई से उसके जुल्मों का शिकार हुए लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. Tina Montinaro, जिनके पति को Giovanni ने मार दिया था, कहती हैं कि सरकार ने हमारे जख्मों पर नमक छिड़क दिया है. करीब 29 साल पहले उनके पति समेत कई लोगों को मारा गया, जिसकी सच्चाई आज तक सामने नहीं आ पाई है. वहीं अब इस वहशी को रिहा कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक Giovanni Brusca पहले छोटा-मोटा अपराधी हुआ करता था और पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता था. उसके बाद पुलिस के संरक्षण में उसने अपना गैंग खड़ा कर लिया और विरोधियों को मारने लगा. धीरे-धीरे उसने पुलिस वालों, वकीलों, नेताओं और अफसरों के भी मर्डर शुरू कर दिए. जिसके बाद उसका नाम इटली (Italy) के सबसे बड़े माफिया डॉन के रूप में कुख्यात हो गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़