Advertisement
trendingPhotos905350
photoDetails1hindi

85 साल की उम्र में रोलरकोस्टर, 105 की उम्र में बाइक राइडिंग, देखिए; कैसे जिंदगी को एंजॉय कर रहे ये बुजुर्ग

उम्र महज एक नंबर है, ये साबित कर रहे हैं कुछ ऐसे बुजुर्ग. जो उम्र को खुद पर हावी नहीं होने दे रहे और जिंदगी का मजा उठा रहे हैं. 

उम्र सिर्फ एक नंबर है

1/5
उम्र सिर्फ एक नंबर है

कुछ लोग उम्र को पीछे छोड़ देते हैं. ये जनाब ब्राजील के हैं, लेकिन इनके करतब किसी सधे हुए नौजवान को भी मात देते हैं. नए नए लड़के भी ऐसी हिमाकत करने से डर सकते हैं, लेकिन इनके चेहरे पर सिर्फ मुस्कान दिख रही है. 

डेनमार्क के दादा जी के हौसले देखिए

2/5
डेनमार्क के दादा जी के हौसले देखिए

रोमांच किसे पसंद नहीं होता? लेकिन दिल के जो मरीज हों या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हों तो वो ऐसा कतरा कभी नहीं मोल लेना चाहते. ये तस्वीर डेनमार्क की है, जहां एक 74 वर्षीय दादा जी अपनी पोती के साथ रोलरकोस्टर का आनंद ले रहे हैं. 

96 साल की उम्र में रियलिटी गेम

3/5
96 साल की उम्र में रियलिटी गेम

अमेरिका की ये दादी जी 96 साल की हैं और वर्चुअल रियलिटी गेम का आनंद ले रही हैं. इनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इनकी जिंदादिली की तारीफ कर रहे हैं.

 

91 की उम्र में सर्फिंग का मजा

4/5
91 की उम्र में सर्फिंग का मजा

अमेरिका के कोलोराडो के रहने वाले 91 साल के बुजुर्ग की ये तस्वीर रेडिट पर वायरल हो रही है. अपने जन्मदिन के दिन उन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. सर्फिंग यकीनन मुश्किल खेल है और इस उम्र में तो लोग सिर्फ देखना ही पसंद करते हैं. लेकिन ये जनाब तो खुद खतरनाक सर्फिंग कर रहे हैं. 

105 साल की उम्र में सुपर बाइक

5/5
105 साल की उम्र में सुपर बाइक

अमेरिका की इन बुजुर्ग की उम्र 105 साल है लेकिन ये उम्र को किनारे रख सुपर बाइक का मजा ले रही हैं. कोई उनकी उम्र देखकर इनकी जिंदादिली का अंदाजा लगा सकता है क्या? 

ट्रेन्डिंग फोटोज़