Advertisement
photoDetails1hindi

World’s expensive city: सबसे महंगे टॉप-10 शहरों की लिस्ट आई सामने, नहीं है एक भी अमेरिकी शहर

World Most Expensive City 2021: इस साल 2021 के लिए दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची सामने आ चुकी है. टॉप 10 रैंकिंग की बात करें तो मर्सर कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे के मुताबिक, विदेशी कामगारों के लिए तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) की राजधानी अश्गाबात (Ashgabat) दुनिया का सबसे महंगा शहर है. सर्वेक्षण में आवासीय परियोजना, परिवहन, भोजन, कपड़े, घरेलू सामानों और मनोरंजन सहित 200 से अधिक चीजों को आधार बनाया गया है. सालाना रिपोर्ट में दुनिया के 209 शहरों को शामिल किया था. इस सर्वेक्षण में न्यूयॉर्क शहर को 14वीं रैंकिंग मिली है.

भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई 78वें नंबर पर

1/10
भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई 78वें नंबर पर

भारत की Economic Capital मुंबई (Mumbai) 78वें स्थान पर मौजूद होनें के साथ भारत का सबसे महंगा शहर बना हुआ है. लेकिन इस साल की रैंकिंग में अन्य शहरों की तुलना में भारतीय रुपये के अपेक्षाकृत कमजोर होने के कारण ये 18 पायदान निचले फिसला है.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

सर्वेक्षण में दिल्ली को भी मिली जगह

2/10
सर्वेक्षण में दिल्ली को भी मिली जगह

दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची में देश की राजधानी दिल्ली को भी जगह मिली है. मर्सर (Mercer) की रैंकिंग में Delhi 117वें नंबर पर शामिल है. इस सर्वे में भारत के कई बड़े और मेट्रो शहरों को भी शामिल किया गया था.

 

 

प्रतीकात्मक फोटो साभार: (रॉयटर्स)

सिडनी को नहीं मिली जगह

3/10
सिडनी को नहीं मिली जगह

ग्लोबल कंसल्टेंसी मर्सर की सलाना रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियन (Australia) डॉलर की वैल्यू कम होने के चलते सिडनी (Sydney) जैसे महंगे शहर भी इस सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं.

 

प्रतीकात्मक फोटो साभार: (रॉयटर्स)

भारत के कई शहर इस सर्वे में शामिल

4/10
भारत के कई शहर इस सर्वे में शामिल

महंगे शहरों की लिस्ट में बेंगलुरु 170 वें नंबर और कोलकाता 181 नंबर पर है. वहीं टॉप 25 की बात करें तो शंघाई, सिंगापुर, जिनेवा, बीजिंग, बर्नो, सियोल, शेन्ज़ेन, न्यूयॉर्क सिटी, तेल अवीव, कोपेनहेगन, लंदन, लागोस, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को, ताइपे, बिस्केक, लुसासा और जापान के ओसाका को भी जगह मिली है.

 

प्रतीकात्मक फोटो साभार: (रॉयटर्स)

 

सर्वे में चेन्नई भी शामिल

5/10
सर्वे में चेन्नई भी शामिल

सूची में अन्य भारतीय शहरों की बात करें तो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) 158वें पायदान पर शामिल हैं. 

 

प्रतीकात्मक फोटो साभार: (रॉयटर्स)

 

बेंगलुरु भी महंगे शहरों में शामिल

6/10
बेंगलुरु भी महंगे शहरों में शामिल

ग्लोबल कंसल्टेंसी मर्सर की सलाना रिपोर्ट में रिपोर्ट में पांच महाद्वीपों के 209 शहरों को शामिल किया था. सर्वे में न्यूयॉर्क शहर को 14वें स्थान पर रखा गया. यानी टॉप 10 में कोई अमेरिकी शहर शामिल नही हैं. साल 2021 की इस सूची में फ्रांस का पेरिस शहर भी नहीं है. हालांकि भारत के हाईटेक शहर बेंगलुरू को इस सर्वेक्षण में जगह मिली है.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

 

सूची में 8वें नंबर पर जेनेवा

7/10
सूची में 8वें नंबर पर जेनेवा

मर्सर के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस साल डॉलर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. यूरो के मुकाबले डॉलर की वैल्यू 11 फीसदी कम हुई है. अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर महंगा होने के बाद भी टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है. वहीं जेनेवा की बात करें तो इस सूची में ये खूबसूरत शहर आठवें नंबर पर मौजूद है.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

 

चौथे से दसवें नंबर पर ये शहर

8/10
चौथे से दसवें नंबर पर ये शहर

चौथे नंबर पर जापान की राजधानी टोक्यो, पांचवें पर स्विटजरलैंड की राजधानी ज्यूरिख, चीन का शंघाई शहर छठे नंबर पर, सिंगापुर सातवें स्थान पर, जेनेवा आठवें स्थान पर, बीजिंग नौवें स्थान पर और स्विट्जरलैंड का बर्न शहर 10वें नंबर पर है.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

 

टॉप 3 में बेरुत तीसरे नंबर पर

9/10
टॉप 3 में बेरुत तीसरे नंबर पर

दुनिया में बिजनेस हब के रूप में मशहूर हांगकांग दूसरे नंबर है. तीसरे नंबर बैरूत (Beirut) शहर है जो पिछले साल 45वें नंबर पर था. साल 2021 में महंगाई यहां अपने चरम पर है. बीते साल 2020 में पोर्ट ऑफ बेरूत में हुई धमाकों की गूंज पूरी दुनिया के वित्तीय गलियारों में सुनाई दी थी. धमाके के बाद पैदा हुए संकटों के कारण यहां भयानक आर्थिक अवसाद देखने को मिला और रैंकिंग में ये शहर 42 स्थान ऊपर चढ़ गया.

 

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

 

सबसे महंगा शहर 'अश्गाबात' वजह जानकर होगी हैरानी

10/10
सबसे महंगा शहर 'अश्गाबात' वजह जानकर होगी हैरानी

टॉप 10 महंगे शहरों की सूची में ज्यादातर वैश्विक वित्तीय केंद्र हैं जैसे हांगकांग, जो पिछले साल सबसे महंगा था. वहीं टोक्यो, शंघाई, ज्यूरिख और सिंगापुर. मर्सर ने अश्गाबात के सबसे महंगे शहर बनने के पीछे तुर्कमेनिस्तान में चल रहे वित्तीय संकट को इसकी वजह बताया है. यानी दुनिया का सबसे महंगा शहर अब अश्गाबात है.

 

फोटो साभार: (kalpak)

ट्रेन्डिंग फोटोज़