Advertisement
photoDetails1hindi

Barack Obama ने 41 साल पहले पहनी थी जो जर्सी, 1 करोड़ 40 लाख में हुई नीलाम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने जो जर्सी 41 साल पहले बास्केटबॉल मैच के दौरान पहनी थी उसकी 1 करोड़ 40 लाख रुपये में नीलामी हुई है.

ओबामा की हाई स्कूल जर्सी की नीलामी

1/5
ओबामा की हाई स्कूल जर्सी की नीलामी

अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की हाई स्कूल जर्सी नीलाम की गई है. यह जर्सी उन्होंने 1979 में हवाई के पुनाहौ स्कूल में बास्केटबॉल मैच के दौरान पहनी थी.

1 करोड़ 40 लाख रुपये में बिकी जर्सी

2/5
1 करोड़ 40 लाख रुपये में बिकी जर्सी

नीलामी में ओबामा (Obama)की जर्सी 192,000 डॉलर यानी 1 करोड़ 40 लाख रुपये में बिकी है. किसी जर्सी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बोली रही. इस जर्सी का रंग सफेद है, नंबर 23 है.

बना विश्व रिकॉर्ड

3/5
बना विश्व रिकॉर्ड

इस नीलामी में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अलावा रिटायर्ड एनबीए (NBA) के दिग्गज माइकल जॉर्डन और पूर्व एनएफएल क्वार्टरबैक कॉलिन कैपरनिक की जर्सी के लिए बोली लगाई गईं. तीनों जर्सी की कीमतों ने विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया.

 

10,240 डॉलर में नीलाम हुआ आर्मबैंड

4/5
10,240 डॉलर में नीलाम हुआ आर्मबैंड

इसके अलावा, साइन्ड एनबीए फाइनल (NBA Final) जर्सी को 38,400 डॉलर में नीलाम किया गया. 1958 फीफा विश्व कप (1958 FIFA World Cup) में एक टीम के कप्तान के आर्मबैंड को 10,240 डॉलर में नीलाम किया गया है. यह भी पढ़ें: ISI का था ओसामा से कनेक्शन? ओबामा ने किताब में किया बड़ा खुलासा

किताब को लेकर भी ओबामा चर्चा में

5/5
किताब को लेकर भी ओबामा चर्चा में

बता दें इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी किताब को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. अपनी किताब ‘ए प्रॉमिस्डर लैंड’ (A Promised Land) में उन्होंने कई भारतीय दिग्गज राजनेताओं का भी जिक्र किया है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़