डेली मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जारविस मार्कोस ने ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट का फर्स्ट क्लास का टिकट लेकर अपनी गर्लफ्रेंड कमारा हार्डिंग के साथ मैक्सिको से लंदन की यात्रा की. उसका कहना है कि फ्लाइट में इतनी खराब सर्विस और व्यवस्था उसने आज तक नहीं देखी. (फोटो/साभार- The Luxury Travel)
मार्कोस ने बताया कि वो 11 घंटे तक फ्लाइट में थे. इस दौरान उनका एक्सपीरिएंस बहुत खराब रहा. ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में सीट के पास एयर-कॉन (Air-Con) से पानी टपक रहा था. (फोटो/साभार- The Luxury Travel)
शख्स ने बताया कि ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट की फर्स्ट क्लास की एक टिकट के लिए उसने 4 हजार यूरो यानी लगभग 3 लाख 45 हजार 980 रुपये चुकाए. लेकिन उसे लक्जरी सुविधाएं नहीं मिलीं. फ्लाइट में जिस सीट पर वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा था वो फटी हुई थी. (फोटो/साभार- The Luxury Travel)
मार्कोस ने कहा कि फ्लाइट में खाने के लिए उससे 150 यूरो यानी करीब 12 हजार 974 रुपये चार्ज किए गए लेकिन उसको जला हुआ खाना मिला. इसके अलावा ट्रे टेबल भी साफ नहीं थी. (फोटो/साभार- The Luxury Travel)
बता दें कि इसी साल ब्रिटिश एयरवेज की मालिक इंटरनेशनल एयरलाइंस ग्रुप (IAG) कंपनी ने जानकारी दी थी कि कोरोना महामारी के दौरान उन्हें बहुत नुकसान हुआ. उनको सालाना 6.8 बिलियन यूरो यानी 58 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ. (फाइल फोटो/साभार- PTI)
ट्रेन्डिंग फोटोज़