क्या आपको पता है कि लंबी दूरी की फ्लाइट (Flight) में जब यात्री अपनी सीटों पर सो जाते हैं, तब पायलट (Pilot), एयर होस्टेस (Air Hostess) और अन्य क्रू मेंबर्स कहां और कैसे आराम करते हैं? इसके लिए फ्लाइट के अंदर एक सीक्रेट रूम बना होता है.
एक ट्रैवल ब्लॉगर जैक ग्रिफ (Zach Griff) ने अपने इंस्टाग्राम पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (Boeing 787 Dreamliner) के अंदर मौजूद सीक्रेट रूम का वीडियो शेयर किया है, जहां एयर होस्टेस, फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट आराम करते हैं.
शेयर करते हुए जैक ने लिखा, 'Shhh! किसी से मत बताना, लेकिन फ्लाइट के अंदर क्रू मेंबर्स के आराम करने का यही वो सीक्रेट रूम है. यह जगह पैसेंजर्स की पहुंच से दूर होती है और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के दौरान पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट यही आराम फरमाते हैं. यह पैसेंजर्स डेक के ठीक ऊपर होता है.'
वीडियो में एक दरवाजा को दिखाया गया है, जो बाहर से टॉयलेट की तरह दिखता है, लेकिन अंदर जाने पर यहां सीढ़ियां बनी हुई हैं, जो सीक्रेट कम्पार्टमेंट की ओर ले जाता है. इसी सीक्रेट कंपार्टमेंट में क्रू मेंबर्स आराम करते हैं.
जैक ग्रिफ ने वीडियो में दिखाया है कि बोइंग 787 में क्रू मेंबर्स के लिए कुल छह बेड लगे हुए हैं, जिनके बीच में डिवाइडर और परदे लगे हुए हैं.
वीडियो में जैक ने बताया है कि फ्लाइट की उड़ान भरने से ठीक पहले कॉकपिट में जाने के अलावा क्रू मेंबर्स के आराम फरमाने के लिए बनाए गए इस सीक्रेट रूम को देखने का मौका मिला. बता दें कि ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों या डबल डेकर एयरबस और बोइंग ड्रीमलाइनर में क्रू मेंबर्स के आराम करने के लिए डेडिकेटेड जगह होती है, जहां पैसेंजर्स को जाने की अनुमति नहीं होती.
ये प्लेन का वो हिस्सा होता है, जिसके बारे में यात्रियों को जानकारी नहीं होती है. कॉकपिट के नजदीक ही एक सीक्रेट दरवाजा होता है, लेकिन इसके पास से गुजरने पर भी आपको अहसास नहीं होगा कि यहां से सीक्रेट रूम तक जा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़