Flirt करने वाले हो जाएं सावधान, Model Woolen खोल रही पोल
खूबसूरत लड़की देखते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर फ्लर्ट करने वाले सावधान हो जाएं. कैलिफोर्निया की मॉडल वूलन (Model Woolen) ऐसे लोगों की पोल खोल रही हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर लोग खूबसूरत लड़कियों के फोटो देख कर फ्लर्ट (Flirt) करने लगते हैं. कैलिफोर्निया की एक मॉडल (California Model) ऐसे लोगों को सबक सिखा रही है. मॉडल धोखेबाज पार्टनर्स को सोशल मीडिया पर बेनकाब कर रही है.
मॉडल कर रही धोखेबाज पार्टनर्स को बेनकाब

लाखों फॉलोअर्स हैं सोशल मीडिया पर

28 साल की वूलन नामक कैलिफोर्निया की एक मॉडल (California Model) के इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. मॉडल का इंस्टाग्राम पर @dudesinthedm नाम से अकाउंट है. इस अकाउंट पर वह फ्लर्ट करने वालों की पोल खोल रही हैं.
मैसेज भेजकर आजमाती हैं

मॉडल वूलन (Model Woolen) ऐसे लोगों को मैसेज भेजकर उनको आजमाती हैं. कई लोग उन्हें फ्लर्ट करने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Monalisa की ये लेटेस्ट Photos बना रहीं फैंस को दीवाना, आपने देखीं क्या!
स्क्रीन शॉट कर देती हैं वायरल

इनमें से जिन लोगों की पहले से ही कोई गर्लफ्रैंड होती है उनसे हुई चैट के स्क्रीन शॉट वूलन वायरल कर देती हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी लग गई है Porn देखने की लत? ये हैं 10 बड़े संकेत
कई लोग करते हैं DM

महिला फॉलोअर्स की मदद का दावा
