Advertisement
trendingPhotos958288
photoDetails1hindi

Canada: 2 बच्चों के जन्म के बाद अचानक Papa बन गया Mummy, सभी रह गए हैरान

कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता 7 जन्मों का होता है. लेकिन आज हम आपको रिश्तों की ऐसी हेराफेरी के बारे में बताएंगे जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे. यहां दो बच्चों के जन्म के बाद अचानक उनके पिता उनकी मम्मी बन गए. जी हां, ये सच है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

दो बेटियों के पिता हैं टी-लिन

1/6
दो बेटियों के पिता हैं टी-लिन

पूरा मामला कनाडा (Canada) का है, जहां रहने वाले 36 वर्षीय टी-लिन वैन डाइको (Tea-Lynn Van Dyk) ने दो बच्चों के जन्म के बाद अपना जेंडर बदल लिया. सर्जरी के बाद जब वो महिला वाले कपड़े पहन अपने बच्चों के सामने आए तो मासूमों को बड़ा झटका लगा.

बड़ी बेटी को 'पापा' की तलाश

2/6
बड़ी बेटी को 'पापा' की तलाश

उनकी पत्नी गैब्रिएल वैन डाइको (Gabrielle Van Dyk) बताती हैं कि 3 दिन के लिए बच्चे इस बात को एक्सेप्ट ही नहीं कर पाए कि उनकी जिंदगी में इतना बड़ा बदलाव हो गया है. हालांकि उनकी 6 साल की छोटी बच्ची घर में दूसरी मम्मी को लेकर उत्साहित थी, लेकिन बड़ी बेटी को शायद पापा की तलाश थी. 

3 दिन तक आए पैनिक अटैक

3/6
3 दिन तक आए पैनिक अटैक

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रैबिएला कहती हैं कि उन्हें अपने पति के जेंडर बदलने के बाद भी कोई खास बदलाव नहीं नजर आता. मुझे उनके फैसले से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन बच्चे छोटे होने की वजह से ये समझ नहीं पाए, इसलिए उन्हें 3 दिन तक पैनिक अटैक आए. 

2 हफ्ते में ट्रॉमा से बाहर आए बच्चे

4/6
2 हफ्ते में ट्रॉमा से बाहर आए बच्चे

हालांकि टी-लिन की छोटी बेटी ने इसे थोड़ा जल्दी समझ लिया और वो दूसरों को भी इस बात को लेकर सुधारती थी कि पापा अब मम्मी बन चुके हैं. लेकिन उनकी बड़ी बेटी को ये समझने में 2 हफ्ते लग गए. 7 साल की आर्या को इस ट्रॉमा से निकलने के लिए कई दिन निकल गए. 

पापा बने 'मम्मी' और मम्मी बनीं 'मम्मा'

5/6
पापा बने 'मम्मी' और मम्मी बनीं 'मम्मा'

गैब्रिएला साफ तौर पर कहती हैं कि उनके पति का बाहरी रूप भले ही बदला हो, लेकिन वे वैसे ही इंसान अब भी हैं. ऐसे में उनके ड्रेस या व्यहार से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वे आज भी एक साथ हैं. जेंडर बदलने के बाद टी लिन ने बच्चों से कहा कि अब वो उनकी मम्मी हैं और गैब्रिएला उनकी मम्मा.

पति ने बदला जेंडर तो पत्नी ने दिया साथ

6/6
पति ने बदला जेंडर तो पत्नी ने दिया साथ

गैब्रिएला बताती हैं कि उन्हें जब पहली बार ये पता चला तो वे अपने पति के साथ थेरेपिस्ट के पास गईं. टी लिन को लग रहा था कि ये सब जानने के बाद उनकी पत्नी उन्हें छोड़ देंगी और उनका तलाक हो जाएगा. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और उनकी पत्नी ने उनकी भावनाएं समझकर उनका साथ दिया. अब उनके पति उनके ही कपड़े पहनकर तैयार होते हैं और उन्हीं की तरह व्यवहार करते हैं. अब वे खुद को उनका पति नहीं पत्नी मानते हैं. 

(नोट- सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम @tealynnvd और फेसबुक @Gabrielle Van Dyk से ली गई हैं.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़