Advertisement
trendingPhotos1030542
photoDetails1hindi

सावधान! यहां मिली अब तक की सबसे खतरनाक मकड़ी, 15 मिनट में ले सकती है जान

नई दिल्ली: सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जीवों के बारे में तो आप जानते ही हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मकड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो इतनी जहरीली है कि अगर किसी इंसान को काट ले तो 15 मिनट के भीतर उसकी जान भी जा सकती है. 

 

दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी!

1/5
दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी!

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में एक बहुत ही विशालकाय फनल वेब मकड़ी मिली है, जिसे मेगा स्पाइडर कहा जा रहा है. जिस शख्स को ये मकड़ी मिली वह उसे दान करने के लिए न्यू साउथ वेल्स के ऑस्ट्रेलियन रेप्टाइल पार्क में ले आया. 

वैज्ञानिक भी हैरान

2/5
वैज्ञानिक भी हैरान

विशेषज्ञ भी इस मकड़ी को देखकर हैरान रह गए. ऑस्ट्रेलियाई रेप्टाइल पार्क ने अपने एक स्टेटमेंट में बताया कि ये मकड़ी 5 इंच बड़ी है और इसके नुकीले पैर 0.8 इंच लंबे हैं जो किसी इंसान का नाखून भी छेद सकते हैं. 

 

15 मिनट के भीतर जा सकती है जान

3/5
15 मिनट के भीतर जा सकती है जान

इस मकड़ी को मेगा स्पाइडर नाम दिया गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ये मकड़ी किसी इंसान के शरीर में अपना जहर छोड़ दे तो 15 मिनट के अंदर उसकी मौत हो सकती है.

विशेषज्ञों को चाहिए ऐसी और मकड़ी

4/5
विशेषज्ञों को चाहिए ऐसी और मकड़ी

फिलहाल इस मकड़ी का इस्तेमाल जहर इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है ताकि इससे दवा बनाई जा सके.

कहां से आई ये मकड़ी?

5/5
कहां से आई ये मकड़ी?

CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्क के एजुकेशन ऑफिसर माइकल टेट ने कहा कि हम चाहते हैं कि हम ये पता लगाने के लिए उत्सुक हैं कि ये मकड़ी कहां से आई है ताकि इस जैसी और भी विशालकाय मकड़ियों को खोजने में हमें मदद मिलेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़