Advertisement
trendingPhotos1005962
photoDetails1hindi

इस शख्स को है अजीब जुनून, लाखों रुपये खर्च करके दशकों पुरानी चीजों से सजा रखा है घर; देखिये Photos

कई लोगों को पुरानी चीजों को संजोकर रखने का शौक होता है. ऐसा ही शौक इंग्लैंड (England) के बेकवेल (Bakewell) में रहने वाले 23 साल के जैक वाल्टर (Jack Walter) को भी है. जैक ने अपने इस शौक के चलते करीब 5000 पाउंड यानी 5 लाख से भी ज्यादा रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने अपने घर को एक दशक पुरानी चीजों से सजाया है. जैक के घर की तस्वीरें देखकर आप भी उनके इस जुनून को समझ पाएंगे.

 

दशकों पुराना लगता है घर

1/5
दशकों पुराना लगता है घर

डेली मेल में छपी एक खबर के अनुसार जैक का घर एक दशक पुराना लगता है. उन्होंने घर में आइकिया फर्नीचर, वीएचएस प्लेयर, टेलीफोन अलार्म घड़ियों समेत तमाम पुरानी चीजों का कलेक्शन कर रखा है.

90 के दशक के पहनते हैं कपड़े

2/5
90 के दशक के पहनते हैं कपड़े

इतना ही नहीं जैक का पहनावा भी पुराना है. वे ऊंची कमर वाली जींस और स्वेटर शॉप जंपर्स पहनते हैं. इसके अलावा वे 90 के दशक का फोन इस्तेमाल करते हैं. इसकी मेंटेनेस में हर महीने लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

पुराने टीवी शो देखना है पसंद

3/5
पुराने टीवी शो देखना है पसंद

जैक को उस दौर के टीवी शो देखना बेहद पसंद है. उनके पास 1889 में बनी हुई टीवी भी है. इसके साथ ही उस समय की टेक्नॉलॉजी की ज्यादातर चीजों का कलेक्शन उनके पास है.

किचन में सजा रखा है पुराना कैटरिंग का सामान

4/5
किचन में सजा रखा है पुराना कैटरिंग का सामान

90 के दशक में इस्तेमाल किया जाने वाले कैटरिंग का सामान आज भी जैक की किचन में है और वो अब भी खाना बनाने और खाने के लिए इनका ही इस्तेमाल करते हैं.

खास तौर पर रखते हैं इस कलेक्शन का ख्याल

5/5
खास तौर पर रखते हैं इस कलेक्शन का ख्याल

जैक बताते हैं कि उनके पास पुराने वीडियो गेम्स, सॉन्ग की सीडी और कई शो के डीवीडी मौजूद हैं. वे आज भी इन पुराने म्यूजिक को सुनते हैं. इन सब चीजों का खास तौर पर ख्याल रखा जाता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़