इंग्लैंड की 'The Boss Lady' की मौत, ड्रग्स के ओवरडोज का भी शक
एलेक्जेंड्रा ग्रीन पिछले दो साल से रिश्ते में थी. वो पहले एंग्जाइटी और डिप्रेशन का भी शिकार हुई थी. यही नहीं, उसका बाद में ईटिंग डिसॉर्डर को लेकर इलाज भी चला था.
बॉस लेडी की मौत

आत्महत्या या हादसा!

एलेक्जेंड्रा ग्रीन के बारे में शुरुआत में खबर आई कि उसने आत्महत्या कर ली है. हालांकि शक जताया जा रहा है कि उसने कोकेन और वाइन का सेवन एक साथ किया था और उसके ओवरडोज की वजह से उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अपनी मौत से कुछ समय पहले वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही और वाइन के साथ ही कोकेन का भी इस्तेमाल कर रही थी.
बॉयफ्रेंड को भगा दिया था

एंग्जाइटी और डिप्रेशन का शिकार थी The Boss Lady

जॉली पर्सनालिटी वाली थी ग्रीन

ग्रीन के साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि ग्रीन किसी को भी दुखी नहीं होने देती थी और सबका ख्याल रखती थी. ऐसे में उसका यूं चले जाना लोगों को परेशान कर रहा है. उसे हम लोगों ने ही बॉस लेडी का नाम दिया था और उसने कभी किसी को परेशान भी नहीं किया था.
(तस्वीरें: Alexandra Green/Damian Smith/Cavendish Press)
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में पंजाबी सब पर हावी, लेकिन खो गई पंजाबी और पंजाबियत!