Advertisement
trendingPhotos796482
photoDetails1hindi

आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, Bolide से जगमगाए Japan के कई शहर

जापान में चमकीला गोला (Fireball) देखा गया. गोले की रोशनी इतनी थी कि कुछ क्षण के लिए कई शहर जगमग हो गए. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

आसमान में दिखा बोलाइड

1/5
आसमान में दिखा बोलाइड

जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी (National Astronomical Observatory) के मुताबिक यह एक बोलाइड (Bolide) यानी टूटता हुआ तारा था.

 

कई इलाकों में हुई रोशनी

2/5
कई इलाकों में हुई रोशनी

यह चमकीला गोला जापान के कई द्वीपों से देखा गया. लोगों ने इस घटना के फोटो और वीडियो अपने कैमरे में कैद किए. अब ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. चमक इतनी जबरदस्त थी कि कई इलाकों में रोशनी हो गई थी.

 

इतनी रोशनी कई सालों बाद दिखी

3/5
इतनी रोशनी कई सालों बाद दिखी

जानकारों का मानना है कि टूटते हुए तारे (Bolide) या धरती की ओर गिरते उल्का कई बार शुक्र ग्रह (Venus) से भी ज्यादा चमकीले होते हैं लेकिन इतनी रोशनी कई सालों बाद देखने को मिली है. यह भी पढ़ें: Japan में Corona से भी बड़ा खतरा, लगातार जान गंवा रहे लोग; जानिए कारण

आसमान में गड़गड़ाहट

4/5
आसमान में गड़गड़ाहट

जब यह बोलाइड (Bolide) धरती की ओर आ रहा था, तब जापान में तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई दी लेकिन ये चमकता हुआ गोला तुरंत ही गायब हो गया और इसके साथ ही आवाज भी नहीं सुनाई दी.

 

बेहद दुर्लभ फायरबॉल

5/5
बेहद दुर्लभ फायरबॉल

वैसे तो अकसर जापान के ऊपर ऐसे फायरबॉल (Fireball) देखने को मिल जाते हैं. जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी (NAOJ) के मुताबिक इस बार जो फायरबॉल या बोलाइड गिरा वह बेहद दुर्लभ था.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़