इस वीकेंड FREE में मिलेगा Netflix देखने का मजा, यहां जानिए कैसे करें लॉगिन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत में नेटफ्लिक्स (Netflix) के नए यूजर्स 5 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच इस स्कीम का फायदा उठा पाएंगे.
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से आप अपने टीवी, सोशल मीडिया और बड़े होर्डिंग में FREE NETFLIX वाला ऐड जरूर देखा होगा. अगले वीकेंड यानी 5-6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स ने फ्री सब्सक्रिप्शन देने का फैसला किया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर कैसे इस मुफ्त ऑफर का फायदा उठाया जाए. आइए हम बताते हैं क्या है फ्री में नेटफ्लिक्स देखने का तरीका...
ये है Free Netflix देखने का तरीका

-सबसे पहले netflix.com/StreamFest पर जाएं
- अब अपने नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर भरें
-अपना नया पासवर्ड बनाएं
- आपको कोई भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी डालने की जरूरत नहीं है
-वीकेंड पर जैसे ही आप नेटफ्लिक्स पर जाएंगे सर्विस शुरू हो जाएगी
5-6 दिसंबर से लागू होगी स्कीम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत में नेटफ्लिक्स (Netflix) के नए यूजर्स 5 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच इस स्कीम का फायदा उठा पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को नेटफ्लिक्स में अपने पेमेंट डिटेल (Netflix without payment details) डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि इस फ्री स्कीम (Free scheme) के तहत सभी फिल्में और सीरीज देखे जा सकते हैं या नहीं.
सिर्फ भारत में लॉन्च हो रही एक खास स्कीम

मंहगा सब्सक्रिप्शन है नेटफ्लिक्स का

आपने आसपास लोगों को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली फिल्मों और ओरिजिनल सीरीज पर बात करते सुनते होंगे. नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन (Netflix subscription) महंगा होने की वजह से ज्यादातर लोग इसमें मौजूद कंटेंट का मजा नहीं ले पाते हैं. लेकिन अब आपके लिए एक शानदार खबर आई है. आप बिना एक रुपये खर्च किए ही नेटफ्लिक्स एक्सेस कर पाएंगे.
पूरी दुनिया में फ्री ट्रायल बंद
