5 सींग वाला बकरा (Five Horned Goat) इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय (Viral News) बना हुआ. हर कोई यह जानना चाहता है कि इस बकरे के सिर पर 5 सींग कैसे हैं, जबकि आमतौर पर बकरे के सिर पर केवल दो सींग होते हैं.
बकरीद पर बकरा खरीदने मंडी पहुंचे उस्मान अब्दुलरहमान ने कहा कि अल्लाह ने इस बकरे को अपने होने का अहसास करवाने के लिए बनाया (Allah's Special Creature Five Horned Goat) है. बकरे के सिर पर पांच सींग हैं और 'Allah' शब्द में भी पांच अक्षर होते हैं. (फोटो साभार- रॉयटर्स)
मंडी में मौजूद एक अन्य शख्स सलाउद्दीन ने कहा कि मैंने ऐसा बकरा पहले कभी नहीं देखा. अल्लाह समय-समय पर अच्छी चीजें धरती पर भेजते रहते हैं. (फोटो साभार- रॉयटर्स)
पांच सींग वाले पर बकरे पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या बकरे के सिर पर पांच सींग होना अशुभ संकेत है? (फोटो साभार- रॉयटर्स)
वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा कि बकरे के सींग स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue Of Liberty) के ताज जैसे हैं. (फोटो साभार- रॉयटर्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़