Advertisement
trendingPhotos908804
photoDetails1hindi

House of Horrors: भयावह है इस घर के हालात, कमजोर दिल वाले बिल्‍कुल ना देखें ये 10 तस्‍वीरें

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फोटोज वायरल होते हैं. कभी तो कुछ बहुत अच्छी फोटो देखने के लिए मिलती है, लेकिन कभी-कभी ऐसी तस्वीरें भी सामने आती है जिस देखकर व्यक्ति डर जाए. कुछ ऐसी ही तस्वीरें अर्बन एक्सप्लोरर एडम कॉर्किल (Adam Corkill) ने इंग्लैंड के समरसेट (Somerset) के एक घर की तस्वीर क्लिक की हैं, जो काफी डरावनी हैं.

'शैतान यहां था'

1/10
'शैतान यहां था'

घर के दीवार पर लाल रंग से लिखा है, 'शैतान यहां था.' दीवार को देखकर कोई भी डर सकता है.

सालों से बंद था घर

2/10
सालों से बंद था घर

तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि ये सालों से बंद थीं और इन्हें सड़ने के लिए छोड़ दिया गया था.

काफी डरावना है बेडरूम

3/10
काफी डरावना है बेडरूम

बेडरूम के अंदर की तस्वीरें काफी डरावनी है औ यहां रखा बेड काफी सड़ गया है. इसके अलावा कमरे में यहां पहले रहने वालों के कपड़े भी दिख रहे हैं.

कुछ ऐसी थी बाथरूम की हालत

4/10
कुछ ऐसी थी बाथरूम की हालत

तस्वीरों में बाथरूम के हालात को दिखाया गया है, जहां 1970 के दशक की बहुरंगी फर्श की टाइलों और टूटे-फूटे टॉयलेट पॉट दिखाया गया है.

बाहर से ऐसा हो गया है घर

5/10
बाहर से ऐसा हो गया है घर

घर के बाहर की दीवारों को बेल ने जकड़ लिया है और आसपास काफी जंगली पेड़-पौधे उग गए हैं. द सन की रिपोर्ट के अनुसार इस घर को 2006 से पूरी तरह छोड़ दिया गया है.

20 साल के ऐसे ही पड़ा है टाइपराइटर

6/10
20 साल के ऐसे ही पड़ा है टाइपराइटर

टाइपराइटर की हालत कुछ ऐसी हो गई, जिसे इसके पिछले मालिक की मृत्यु के बाद करीब 20 साल पहले छोड़ दिया गया था.

ड्राइंग रूम में ऐसे फैले थे सामान

7/10
ड्राइंग रूम में ऐसे फैले थे सामान

द सन की रिपोर्ट के अनुसार फोटोज को क्लिक करने वाले एडम ने कहा, 'मैंने पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश किया. घर के हालात काफी डरावना था और यहां फैले सामान इस बारे में संकेत देते हैं कि अतीत में कौन रहता था.' उन्होंने बताया, 'यहां वास्तव में काफी पुराना टीवी था और दूसरी तरफ एक सोफा पड़ा था.'

घर काफी डरावनी था

8/10
घर काफी डरावनी था

एडम ने कहा, 'घर की स्थिति काफी डरावनी थी और ऐसा लग रहा था कि आप इन जगहों पर भूतों को महसूस कर सकते हैं.'

घर में काफी पुरानी सिलाई मशीन और टाइपराइटर

9/10
घर में काफी पुरानी सिलाई मशीन और टाइपराइटर

एडम ने बताया, 'घर के फर्श पर 1950 और 1960 के दशक के अखबारों की कटिंग, सिलाई मशीन और टाइपराइटर से पड़े थे.'

कुछ ऐसी थी किचन की हालत

10/10
कुछ ऐसी थी किचन की हालत

एडम ने बताया, 'घर की रसोई में 1970 के दशक की बहुरंगी फर्श की टाइलें दिख रही थीं. रसोई में गैस कनस्तर और एक कुर्सी भी थी.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़