हार्बिन इंटरनेशनल आइस एंड स्नो फेस्टिवल (Harbin International Ice and Snow Festival) आधिकारिक तौर पर चीन में हर साल 5 जनवरी से 5 फरवरी तक चलता है. यह बर्फ की सुंदर मूर्तियों और कलाकारों द्वारा डिजाइन किए गए शानदार प्रतिष्ठानों का एक कार्निवल है. (फोटो साभार: Twitter/@saatchi_gallery)
हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड (Harbin Ice and Snow World) में कलाकारों ने सोंगहुआ नदी से निकाली गई बर्फ से कई बेहतरीन डिजाइन बनाए हैं, जिन्हें पर्यटक खूब पसंद कर रहे हैं.(फोटो साभार: Twitter/@Crazyinnasia)
उत्तरी चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड (Harbin Ice and Snow World) में घूमने आए पर्यटकों के लिए आकर्षण के कई केंद्र हैं. यहां की मनमोहक तस्वीरें पर्यटकों को लुभा रही हैं.(फोटो साभार: Twitter/@TanSuoTravel)
चीन (China) में हार्बिन इंटरनेशनल आइस एंड स्नो फेस्टिवल (Harbin International Ice and Snow Festival) से पहले एक पर्यटक बर्फ से बना पियानो बजाते हुए दिखा.(फोटो साभार: Twitter/@KawaiPianos)
चीन के हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड (Harbin Ice and Snow World) में बर्फ की संरचनाओं का निर्माण 110,000 घन मीटर बर्फ से किया गया है.(फोटो साभार: Twitter/@sobore)
चीन के हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड (Harbin Ice and Snow World) में बर्फ के विशाल महल और सुंदर मूर्तियां बनाई गई हैं. इनमें 3डी लाइट शो को भी लगाया है, जिससे इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है.(फोटो साभार: Twitter/@sobore)
हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड (Harbin Ice and Snow World) में 12 देशों के बर्फ मूर्तिकार बर्फ की मूर्तियों और बड़े-बड़े महलों को बनाने में भाग लेते हैं. ये बड़ी संख्या में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.(फोटो साभार: Twitter/@Piclogy)
हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड (Harbin Ice and Snow World) लगभग 600,000 वर्ग मीटर में फैला है और इसमें 100 से भी ज्यादा आकर्षक जगहें शामिल हैं, जहां पर्यटक घूम सकते हैं.(फोटो साभार: Twitter/@karurvnmohan)
अगर आप चीन के हार्बिन आइस एंड स्नो वर्ल्ड (Harbin Ice and Snow World) में बर्फ की बड़ी-बड़ी मूर्तियों और महलों को देखने के लिए एंट्री लेना चाहते हैं तो आपको 48 डॉलर या 3543 रुपये चुकाने होंगे.(फोटो साभार: Twitter/@FunnyChengdu)
मेस्कॉट योडली (Mascot Yodli) की मूर्ति को चीन में आयोजित हार्बिन इंटरनेशनल आइस एंड स्नो स्कल्प्चर फेस्टिवल (Harbin International Ice and Snow Sculpture Festival) में बर्फ के एक महल के सामने लगाया गया.(फोटो साभार: Twitter/@youtholympics)
ट्रेन्डिंग फोटोज़