सूर्य का उदय होना और अस्त होना पूरी तरह प्राकृतिक घटना है. पुराने समय में सूर्य के निकलने और अस्त होने के हिसाब से ही समय पता लगाया जाता था. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इस दुनियां में कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जहां कभी सूर्य अस्त ही नहीं होता. ये बात सुनकर शायद आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर हो लेकिन ये सच है. आइये जानते हैं उन देशों के बारे में जहां कभी सूर्य अस्त ही नहीं होता...
इस स्थान को मध्य रात्रि का देश या लैंड ऑफ द मिडनाइट सन कहा जाता है. नॉर्वे एक ऐसा देश है जहां सूर्यास्त नहीं होता है क्योंकि यह आर्कटिक सर्कल में आता है और यूरोप का एक हिस्सा है. यहां मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता.
ये देश ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आइलैंड है. यहां रात के समय भी सूर्य की रोशनी रहती है. यहां 10 मई से जुलाई के अंत तक सूर्य अस्त नहीं होता. इसके अलावा इस आइसलैंड पर मच्छर नहीं हैं, तो जो लोग ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां मच्छर न हो वो यहां जा सकते हैं. यहां के ग्रिम्सी द्वीप (Grimsey island) और अकुरेरी शहर (City of Akureyri) में मिडनाइट सन देखा जा सकता है.
इस शहर की आबादी केवल 3000 है और ये आर्कटिक सर्कल से भी दो डिग्री ऊपर स्थित है. कनाडा दुनिया दूसरा सबसे बड़ा देश है जो लंबे समय तक बर्फ से ढका रहता है. यहां गर्मी के दिनों में करीब दो महीनों तक सूर्य नहीं डूबता, वहीं सर्दियों में करीब एक महीने तक यहां अंधेरा छाया रहता है.
किरुना शहर स्वीडन के उत्तर में है. यहां 19000 की आबादी है. इस शहर में हर साल करीब 100 दिन सूर्यास्त नहीं होता है. हर साल लगभग मई से अगस्त के बीच में सूर्य अस्त नहीं होता है. इस समय यहां भारी मात्रा में लोग घूमने आते हैं.
यह अमेरिकी राज्य अलास्का में बोरो सीट (Borough seat) और नॉर्थ स्लोप बरो (North Slope Borough) का सबसे बड़ा शहर है. यहां हर साल मई से लेकर जुलाई तक सूर्य की रोशनी रहती है. इसके अलावा नवंबर महीने में यहां सूर्य नहीं उगता और ये अंधेरे से ढका रहता है. इस स्थिति को पोलर नाइट (Polar Night) भी कहा जाता है. यहां का प्वाइंट बैरो (Point Barrow) आर्कटिक तट पर स्थित अमेरिका का सबसे उत्तरी बिंदु है.
इस जगह को हजार झीलों और द्वीपों की भूमि भी कहा जाता है. ये जगह काफी सुंदर है. गर्मी के मौसम में यहां के ज्यादातर शहरों में करीब 73 दिनों के लिए सूर्य अस्त नहीं होता. यहां इग्लू में रहने के साथ-साथ नॉर्दर्न लाइट्स (Northern Lights) के नजारे का भी आनंद लिया जा सकता है. घूमने के लिए ये सबसे बेस्ट जगह है. (फोटो साभार: ग्लोबल टाइम्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़