उस समय मर्लिन 35 वर्ष की थीं और अपने बच्चों के साथ वेस्ट ससेक्स के क्रॉली में रहतीं थीं. तभी बेटे के 16 साल के दोस्त विलियम ने उन्हें घर के काम करने में मदद करने का ऑफर दिया. दरअसल, मर्लिन मसल पैन की बीमारी से परेशान थीं. तभी मर्लिन और विलियम एक दूसरे की तरफ आकर्षित हुए थे.
मर्लिन कहती हैं, 'इस निर्णय ने दोनों के परिवारों को सदमे में ला दिया था. हालांकि मर्लिन की फैमिली (Family) उनकी दोस्ती के रिश्ते को समझ गई थी, क्योंकि विलियम उनकी बहुत मदद कर रहा था.' क्लीनिंग बिजनेस चलाने वाली मर्लिन कहती हैं कि मैं विलियम की जिंदगी से नहीं जाना चाहती थी और ना ही फिर से बच्चे चाहती थी. लेकिन मैंने कभी भी विलियम को फैमिली बनाने से नहीं रोका, यदि वह चाहे तो ऐसा कर सकता है.
पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर विलियम कहते हैं, 'मुझे पता था कि हमारे बीच कुछ खास है. वह मेरी ड्रीम वुमन थीं और अब भी हैं.' इस नए रिश्ते के बाद कपल जल्द ही साथ में भी रहने लगा था. इस रिश्ते के कारण मर्लिन के एक बच्चे ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया और विलियम की फैमिली ने भी उससे बात करना बंद कर दिया लेकिन कपल का कहना है कि हम फिर भी खुश हैं.
फरवरी 2009 में इस कपल ने शादी कर ली थी, वे हनीमून (Honeymoon) पर भी गए थे. उनकी शादी को अब 12 साल हो चुके हैं, वहीं उन्हें साथ में रहते हुए 15 साल हो चुके हैं. इतने साल बाद भी विलियम और मर्लिन को लोगों की आलोचनाएं सहनी पड़ती हैं. मर्लिन कहती हैं, 'लोग हमें घूरते हैं लेकिन हमें हमारे रिश्ते पर गर्व है.'
अब यह कपल अपने जैसी अपरंपरागत लव स्टोरी पर फिल्म बनाने की तैयारी में है. इसके लिए वे पैसा इकट्ठा कर रहे हैं. मर्लिन कहती हैं, 'मुझे लगता है कि लोगों की धारणाओं को बदलने की जरूरत है. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि कोई और व्यक्ति मुझे विलियम से ज्यादा प्यार करेगा. मुझे उस पर भरोसा है.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़