ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं. एक्ट्रेस की खूब फैन फॉलोइंग है, ये तो हर किसी को पता ही है. एक्ट्रेस की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं. ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली कई और सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं, जिनकी तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं. ऐश्वर्या जैसी दिखने वालीं एक दो नहीं बल्कि 6 एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिय इंफ्लूएंसर हैं. इस लिस्ट में एक का नाम तो हाल ही में जुड़ा है. हाल ही में सामने आई हमशक्ल का नाम आशिता सिंह (Aashita Singh) है, ये कौन हैं और क्या करती हैं, इस बारे में विस्तार से बताएंगे.
ऐश्वर्या जैसी दिखने वाली इस लड़की का नाम आशिता सिंह (Aashita Singh) है. इनके लुक्स ऐश्वर्या से मेल खाते हैं. आशिता अक्सर अपने वीडियोज और तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
आशिता सिंह (Aashita Singh) ज्यादातर फिल्मों के पॉप्युलर गानों और डायलॉग्स पर लिप-सिंक करती नजर आती हैं. उनकी इन वीडियोज पर लोगों की नजर पड़ी और लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से करने लगे.
इसके अलावा आशिता (Aashita Singh) अक्सर सलमान खान के जैसे दिखने वाले विक्रम सिंह राजपूत के साथ भी रील्स वीडियोज बनाती हैं. हाल में उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने 'आजा शाम होने आई' पर एक रील्स वीडियो बनाया था.
पाकिस्तानी लड़की आमना इमरान, मानसी नायक, माहलाघा झावेरी और अमूज अमृता जैसी लड़कियां भी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की हमशक्ल हैं. अब इनकी तरह ही आशिता सिंह (Aashita Singh) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.
आशिता सिंह (Aashita Singh) भी धीरे-धीरे पॉप्युलर होती जा रही हैं और सोशल मीडिया पर उनके 23 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. लोगों को उनके वीडियोज खूब पसंद आ रहे हैं. आशिता इंदौर की रहने वाली हैं.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी एक्टर की हमशक्ल सामने आई हो, पहले भी कई बार ऐसा हुआ है, लेकिन आशिता सिंह (Aashita Singh) काफी हद तक ऐश्वर्या जैसी ही लग रही हैं और इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं, इसलिए उनकी चर्चा हो रही है.
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को आशिता सिंह (Aashita Singh) पसंद करती हैं. अक्सर उनके गानों पर वीडियो बनाती हैं. साथ ही उनके जैसे ही स्टाइल भी फॉलो करती हैं.
देखे ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसी दिखने वाली आशिता सिंह (Aashita Singh) का वीडियो
ट्रेन्डिंग फोटोज़