इंस्टाग्राम (Instagram) पर डेमी लोवातो ने एक पोस्ट में कई तस्वीरें साझा की हैं. बकौल डेमी ये पोस्ट शरीर की सकारात्मकता के बारे में संदेश देने के लिए शेयर हुई है. कैप्शन में उन्होंने साल 2020 के मुश्किल दिनों का भी जिक्र किया है.
साल 2020 के दौरान सिंगर डेमी अपने हेयर कट को लेकर भी सुर्खियों में रहीं हैं.
Photo Credit: (रॉयटर्स)
सिंगर डेमी अभिनेता Max Ehrich के साथ सीक्रेट रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रहीं थीं. इसके बाद उन्होंने अपने सिंगल होने का भी संकेत सोशल मीडिया पर दिया था.
डेमी ने अपनी इंस्टा पोस्ट में कई फोटो अटैच की हैं. डेमी पोस्ट में आगे लिखती हैं कि वो बॉडी के स्ट्रेच मार्क पर शर्मिंदा होने के बजाय जश्न मनाना चाहती थी.
Photo Credit: (ddlovato instagram)
मशहूर गायक ने डेमी ने अपनी इस पोस्ट में अपने फूडी होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बहुत से लोग पसंदीदा चीजों का मोह नहीं छोड़ पाते हैं.
Photo Credit: (ddlovato instagram)
एक ही लोकेशन की कई तस्वीरें पोस्ट करने के दौरान डेमी ने इस साल 2020 के अनुभवों को समेटने की कोशिश की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल डेमी का स्नैपचैट हैक होने की वजह से उनकी न्यूड फोटो लीक हो गई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़