Advertisement
trendingPhotos896500
photoDetails1hindi

New Zealand की प्रधानमंत्री Jacinda Ardern ने पहले दिया बेटी को जन्म, अब रचा रहीं बॉयफ्रेंड Clarke Gayford से शादी

न्यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) की सोच जरा भी ट्रेडिशनल नहीं है, बल्कि एकदम अलग और प्रोग्रेसिव है. इसका अंदाजा आप उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े हालिया निर्णय को जानने के बाद लगा सकते हैं. जेसिंडा अर्डर्न ने शादी करने का फैसला किया है. वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड क्लार्क गेफोर्ड (Clarke Gayford) से शादी करने वाली हैं. तस्वीरों के साथ जानें कि प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने आगे के लिए क्या तैयारियां की हैं. 

 

कौन हैं होने वाले पति

1/6
कौन हैं होने वाले पति

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) अपने बॉयफ्रेंड क्लार्क गेफोर्ड (Clarke Gayford) से आने वाली गर्मियों में शादी करेंगी. जेसिंडा अर्डर्न के बॉयफ्रेंड क्लार्क टेलीविजन होस्ट हैं और दोनों काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जेसिंडा अर्डर्न और क्लार्क गेफोर्ड की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसे जेसिंडा ने साल 2018 में जन्म दिया था. 

 

जल्द करेंगी शादी

2/6
जल्द करेंगी शादी

दरअसल, रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री (PM of New Zealand) जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) इस साल के आखिर या अगले साल फरवरी तक शादी कर लेंगी. अभी तक शादी की तारीख लोगों के सामने नहीं आई है. 

 

तय कर ली है तारीख

3/6
तय कर ली है तारीख

बीते दिन एक रेडियो शो में जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने खुद बताया कि वे लंबे समय से क्लार्क गेफोर्ड (Clarke Gayford) के साथ शादी की तैयारी में लगी हैं. उन्होंने आगे कहा कि आखिर दोनों ने शादी का मन बना लिया है और एक तारीख भी दोनों ने तय कर ली है. 

 

साधारण तरीके से करना चाहती हैं शादी

4/6
साधारण तरीके से करना चाहती हैं शादी

साथ ही जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने बताया कि वे शादी समारोह को भव्य नहीं रखना चहतीं. इसलिए शादी समारोह एक बड़े आयोजन के तौर पर नहीं होगा. जेसिंडा ने बॉयफ्रेंड क्लार्क से साल 2019 में एंगेजमेंट की थी. 

 

शादी की चर्चाएं तेज

5/6
शादी की चर्चाएं तेज

प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) के इस बयान के सामने आने के बाद से ही न्यूजीलैंड (New Zealand) में इस बारे में चर्चाएं तेज हो गई. प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि जो कुछ कहा गया है उसे परे उनके पास कोई सूचना नहीं है. 

 

जेसिंडा बनीं सबसे कम उम्र की पाएम

6/6
जेसिंडा बनीं सबसे कम उम्र की पाएम

जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) 2017 में न्‍यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्री बनी थीं. वह न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम हैं. इसके साथ ही वे कुछ ऐसी नेताओं में शामिल हैं, जो पद संभालते हुए गर्भवती हुईं. पिछली अक्टूबर में उन्होंने सत्ता में फिर वापसी की. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़