Advertisement
trendingPhotos826624
photoDetails1hindi

1075 नहीं, ये है सबसे बड़ी सजा का रिकॉर्ड, जानकर रूह कांप जाएगी

तुर्की में एक मुस्लिम धर्मगुरु अदनान ओकतार को 1075 साल की सजा सुनाई गई है. अगर आपको लगता है कि ये अबतक की सबसे कड़ी सजा है, तो चौंकने की बारी फिर से आपकी है. क्योंकि एक मामले में तो एक लाख साल से भी ज्यादा समय तक के कैद की सजा सुनाई जा चुकी है. 

तुर्की की सबसे बड़ी सजा नहीं!

1/6
तुर्की की सबसे बड़ी सजा नहीं!

अदनान ओकतार को सेक्स क्राइम के मामले में 1075 साल की सजा सुनाई गई है. वो पहले भी जेल जा चुका था और तुर्की के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक था. उसके साथ ही उसके दर्जनों सहयोगी भी पकड़े गए थे. अदनान ओकतार एक समय में धार्मिक किताबों का बड़ा लेखक हुआ करता था और उसकी किताबें पूरी दुनिया में मशहूर थी. अब उसे 1075 साल की सजा सुनाई गई है, वो भी सिर्फ 10 मामलों में. कई अन्य मामले अभी चल रहे हैं.

अमेरिका में 30 हजार साल की सजा

2/6
अमेरिका में 30 हजार साल की सजा

तुर्की में अदनान की सजा से कई गुना ज्यादा बड़ी सजा अमेरिका में सुनाई जा चुकी है.  अमेरिका में कट्टर दक्षिणपंथी आतंकवादी टेरी निकोल्स को 1995 में ओक्लाहोमा सिटी बंबिंग केस में सहायक सिद्ध होने पर 30,000 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि वो भी एक बिल्डिंग पर हमला करने जा रहा था, लेकिन उसका मन पलट गया. इसके बावजूद उसे 161 जीवन कैद की सजा सुनाई गई थी, जिसमें 9,300 साल उसे कोई पैरोल भी नहीं मिल पाती. उसके साथी को फांसी की सजा सुनाई गई थी. इस हमले में 11 बच्चों समेत 168 लोग मारे गए थे.

बच्चे से रेप के आरोपी को भी 30 हजार साल की सजा

3/6
बच्चे से रेप के आरोपी को भी 30 हजार साल की सजा

अमेरिका के ओक्लाहोमा में ही चार्ल्स स्कॉट रॉबिनसन को 30 हजार साल की सजा सुनाई गई थी. वो 1994 से जेल में ही है. रॉबिनसन को एक छोटे से बच्चे के साथ रेप का दोषी ठहराया गया था.

थाईलैंड में विश्व रिकॉर्ड

4/6
थाईलैंड में विश्व रिकॉर्ड

थाईलैंड में एक महिला को 1 लाख 41 हजार 78 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. उसे मिली 1,41,078 साल की सजा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उसे थाई पिरामिड स्कीम का मुख्य साजिशकर्ता माना गया. ये सजा 1989 में सुनाई गई थी. हालांकि बाद में उसे सिर्फ 8 सालों में ही छोड़ दिया गया.

 

स्पेन में यूरोप की सबसे लंबी सजा

5/6
स्पेन में यूरोप की सबसे लंबी सजा

स्पेन की राजधानी में एक इस्लामिक आतंकी संगठन के तीन आतंकियों को 1 लाख 20 हजार साल की सजा सुनाई गई थी. ये सजा 2004 में अल कायदा की ओर से मैड्रिड ट्रेन बंबिंग केस में सुनाई गई थी. इस मामले में कई अन्य लोगों को भी हजारों साल की सजा सुनाई गई थी. इस हमले में 193 लोग मारे गए थे. स्पेन में एक महिला को 3828 साल और एक पुरुष को 4797 साल की सजा सुनाई जा चुकी है. महिला को ये सजा 1989 में सुनाई गई थी. हालांकि उसे 26 सालों बाद 2013 में रिहा कर दिया गया था.

तुर्की में ही 1368 सालों की सजा

6/6
तुर्की में ही 1368 सालों की सजा

तुर्की में कुछ महीनों पहले ही एक उज्बेक आतंकवादी को 2017 न्यू ईयर पर नाइटक्लब में हमला करने के मामले में 40 बार उम्र कैद की सजा सुनाई गई. इस हमले में 40 लोग मारे गए थे. इसके अलावा उसे अन्य मामलों में 1368 सालों की सजा सुनाई गई थी.

तुर्की: मुस्लिम धार्मिक नेता की 1000 गर्लफ्रेंड्स, मिली 1075 साल की सजा

ट्रेन्डिंग फोटोज़