सेइयुन पैलेस (Seiyun Palace) की बात करें तो ये दुनिया उन सबसे बड़ी इमारतों में से एक है जिसका निर्माण मिट्टी से बनीं इंटों से हुआ था.
वो शहर जो धूप में सुखाए गई मिट्टी की ईंटों से बनी इमारतों के लिए मशहूर है, उसके 7 गगनचुंबी स्मारक अभी भी मौजूद हैं और दशकों से जारी देश के गृहयुद्ध के बावजूद वो जैसे तैसे सलामत बचे हुए हैं.
(Photograph:AFP)
सेइयुन पैलेस (Seiyun Palace) की यह तस्वीर एक चौड़ी दरार को दिखाती है, जो इससे हो सकने वाली क्षति को बखूबी बयान करती है.
(Photograph:AFP)
ईरान (Iran) समर्थित हूथी विद्रोहियों (Huthi rebels) और सऊदी अरब (Saudi Arab) के सहयोगियों द्वारा समर्थित सरकारी सुरक्षा बलों के बीच यमन में जारी लड़ाई ने इस शहर के रेनोवेशन का काम रोक दिया है.
(Photograph:AFP)
इस खूबसूरत शहर का वर्णन करते हुए, संयुक्त राष्ट्र संघ (United nations) ने इसे 'ऊर्ध्वाधर निर्माण के सिद्धांत पर बने शहरी नियोजन के सबसे पुराने और बेहतरीन शहरों में से एक कहा था.'
(Photograph:AFP)
ट्रेन्डिंग फोटोज़