रूसी फोटोग्राफर दमित्री लोशगिन (Dmitry Loshagin) ने साल 2013 में अपनी पत्नी यूलिया लोशगिन (Yulia Loshagina) की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
डेलीमेली की रिपोर्ट के अनुसार दमित्री लोशगिन (Dmitry Loshagin) ने सितंबर 2013 में अपनी पत्नी यूलिया (Yulia Loshagina) की हत्या कर दी थी. उसे शक था कि यूलिया का संबंध किसी और से है. दमित्री को लग रहा था कि यूलिया से उसे भी एड्स हो गया है.
डेलीमेली की रिपोर्ट के अनुसार दमित्री लोशगिन ने बेहरमी से यूलिया हत्या की थी. दमित्री ने यूलिया की गर्दन और शरीर की कई हड्डिया तोड़ दी थी. इसके अलावा चेहरे और हाथों को बुरी तरह काट दिया था. इतना ही नहीं, पहचान मिटाने के लिए चेहरे को भी जला दिया था. इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि यूलिया की मौत से एक घंटे पहले उसका बलात्कार किया गया था.
यूलिया की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि वह एड्स से पीड़ित थी.
यूलिया लोशगिन (Yulia Loshagina) की लाश येकटेरिंगबर्ग (Yekaterinburg) से 23 मील दूर जंगल में मिली थी. कत्ल इतनी बेहरमी से किया गया था कि यूलिया के शव की पहचान मुश्किल थी. इसके बाद डीएनए टेस्ट के जरिए उसकी पहचान हो सकी थी.
यूलिया लोशगिन (Yulia Loshagina) को आखिरी बार अगस्त 2013 में देखा गया था, जब वह अपने पेंटहाउस के छत पर पति के साथ पार्टी कर रही थी. इस दौरान कपल के बीच झगड़ा भी हुआ था.
2013 में हत्या के बाद पुलिस ने दमित्री लोशगिन को गिरफ्तार कर लिया था. 2 साल के ट्रायल के बाद साल 2015 में कोर्ट ने हत्या का दोषी ठहराया गया और 10 साल की सजा सुनाई. 2 साल की सजा वह रिमांड के दौरान काट चुका था.
यूलिया लोशगिन की मौत के बाद कई तरह के दावे किए गए थे. कहा गया कि दमित्री की मौत अजीबोगरीब सेक्स के दौरान हुई थी. अखबारों में ऐसी खबरें भी आईं कि यूलिया के कथित प्रेमी ने उसका मर्डर करवाया, लेकिन बाद में रूसी जासूसों ने इस दावे को खारिज कर दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़