Advertisement
photoDetails1hindi

Russia Ukraine War: कौन कितना ताकतवर? सैन्‍य क्षमता, मिसाइल सिस्‍टम से लेकर परमाणु हथियार तक; जानें दोनों देशों का पावर पंच

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में अब तक यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंच चुका है. रूस ने यूक्रेन के 25 शहरों पर एक साथ हमला किया और भीषण तबाही मचा दी. यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन की युद्ध क्षमता भी दुनिया के सामने आ चुकी है. आइये आपको बताते हैं रूस हथियारों के मामले में यूक्रेन से कितना ज्यादा ताकतवर है.  

रशिया के पास 12500 Tanks हैं, यूक्रेन के पास केवल 2500 Tanks हैं

1/7
रशिया के पास 12500 Tanks हैं, यूक्रेन के पास केवल 2500 Tanks हैं

Russia-Ukraine war: रशिया के पास 12500 Tanks हैं, यूक्रेन के पास केवल 2500 Tanks हैं

रशिया के पास 4100 Aircraft यूक्रेन के पास सिर्फ़ 69 लड़ाकू विमान

2/7
रशिया के पास 4100 Aircraft यूक्रेन के पास सिर्फ़ 69 लड़ाकू विमान

Russia-Ukraine war: रशिया के पास 4100 Aircraft हैं. जबकि यूक्रेन के पास सिर्फ़ 69 लड़ाकू विमान हैं और उसके Aircraft की संख्या भी 318 है.

रशिया के पास New Generation के 772 लड़ाकू विमान

3/7
रशिया के पास New Generation के 772 लड़ाकू विमान

Russia-Ukraine war: रशिया के पास New Generation के 772 लड़ाकू विमान और 4100 Aircraft हैं. जबकि यूक्रेन के पास सिर्फ़ 69 लड़ाकू विमान हैं और उसके Aircraft की संख्या भी 318 है.

रशिया के पास साढ़े 8 लाख सैनिकों की फौज है, यूक्रेन के पास ढाई लाख सैनिकों की फौज है.

4/7
रशिया के पास साढ़े 8 लाख सैनिकों की फौज है, यूक्रेन के पास ढाई लाख सैनिकों की फौज है.

Russia-Ukraine war: सैन्य शक्ति के मामले में यूक्रेन, रशिया से काफी पीछे है. अमेरिका के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ताक़तवर सेना रशिया के पास है. जबकि यूक्रेन की सेना इस सूची में 22वें स्थान पर है. रशिया के पास साढ़े 8 लाख सैनिकों की फौज है, यूक्रेन के पास ढाई लाख सैनिकों की फौज है.

Russia दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रखने वाला देश बना हुआ है.

5/7
Russia दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रखने वाला देश बना हुआ है.

Russia-Ukraine war: Russia दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रखने वाला देश बना हुआ है. इनकी संख्या 6 हजार 255 है. Russia के पास इतने परमाणु हथियार हैं कि दुनिया के 195 देशों को तीन बार खत्म किया जा सकता है. जबकि अमेरिका के पास 5800, ब्रिटेन के पास 225, फ्रांस के पास 290, चीन के पास 350 और भारत के पास 156 परमाणु हथियार हैं.

रूस के पास 600 युद्धपोत हैं. जबकि यूक्रेन के पास केवल 38 युद्धपोत हैं.

6/7
रूस के पास 600 युद्धपोत हैं. जबकि यूक्रेन के पास केवल 38 युद्धपोत हैं.

Russia-Ukraine war: रूस के पास 600 युद्धपोत हैं. जबकि यूक्रेन के पास केवल 38 युद्धपोत हैं.

Russia के पास 70 खतरनाक Submarine और 600 युद्धपोत हैं..

7/7
Russia के पास 70 खतरनाक Submarine और 600 युद्धपोत हैं..

Russia-Ukraine war: Russia के पास 70 खतरनाक Submarine हैं लेकिन यूक्रेन के पास एक भी नहीं है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़