एलियन जैसी दिखने वाली इस मछली की फोटो 39 साल के रोमन फेडोर्त्सोव ने शेयर की हैं. वह रूस से हैं और कमर्शियल ट्रॉवलर्स पर काम करते हैं. इस अनूठी मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मछली की आंखें एलियन की तरह बेहद बड़ी-बड़ी हैं.
रोमन कई बार मछली पकड़ने के लिए सतह से 3,300 फीट तक नीचे चले जाते हैं. समुद्र की इन अतल गहराईयों में लाइट भी न के बराबर होती है.
आमतौर पर रोमन को हैडॉक, कॉड और मैकेरल जैसे जीव ही मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ असामान्य दिखने वाले जीव भी उनके जाल में फंस जाते हैं.
फेडोर्त्सोव को गहरे समुद्र में पहले भी कई विचित्र मछली (Weird Fish) मिली हैं, जिनमें एक आंख वाली मछली, दाढ़ी वाले समुद्री शैतान, घोस्ट शार्क और एंगलरफिश शामिल हैं. फेडोर्त्सोव आमतौर पर Barents Sea में मछली पकड़ते हैं, जो आर्कटिक महासागर का रूस के उत्तरी तटों से लगा समुद्र है.
फेडोर्त्सोव को इन डरावनी मछलियों के साथ फोटो क्लिक करना और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद है. वह कहते हैं, हर मछली अपने आप में सुंदर होती हैं. मैं यह नहीं कह सकता कि वे 'डरावनी' या 'बदसूरत' हैं. कई लोग असामान्य समुद्री जीवों में बहुत रुचि रखते हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मछलियां वास्तव में राक्षस की तरह दिखती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़