Advertisement
trendingPhotos831655
photoDetails1hindi

माइनस 17 डिग्री तापमान में Russia के राष्‍ट्रपति Vladimir Putin ने बर्फीले पानी में लगाई डुबकी

रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो माइनस 17 डिग्री तापमान में बर्फ जैसे ठंडे पानी में नहाते नजर आ रहे हैं.  ये तस्‍वीरें मंगलवार 19 जनवरी की हैं जब पुतिन मास्‍को के पास एक क्रॉस शेप्‍ड पूल में नहाते नजर आए.  

पानी में डुबकी लगाते आए नजर

1/5
पानी में डुबकी लगाते आए नजर

पुतिन ने ब्‍लू सिर्फ ब्‍लू स्विमिंग ट्रंक्‍स पहने हुए हैं और पानी में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

( फोटो: Reuters )

रूसी स्‍टेट टेलीविजन ने जारी की फुटेज

2/5
रूसी स्‍टेट टेलीविजन ने जारी की फुटेज

रूसी स्‍टेट टेलीविजन ने नहाते हुए पुतिन की इस फुटेज को ब्रॉडकास्‍ट किया है. 

बर्फीले पानी 3 बार लगाई डुबकी

3/5
बर्फीले पानी 3 बार लगाई डुबकी

जिसमें वह माइनस 17 डिग्री सेल्सियस तापमान में शीपस्किन कोट को उतार कर बर्फीले पानी में उतरते नजर आ रहे हैं. बर्फ से बने एक क्रॉस के सामने पुतिन तीन बार डुबकी लगाते हैं. 

चर्च के कार्यक्रमों में पुतिन

4/5
चर्च के कार्यक्रमों में पुतिन

68 साल के पुतिन कम्‍युनिस्‍ट शासन में पले-बढे़ जब धार्मिक कार्यक्रमों में खुलेआम शामिल नहीं हो सकते थे. लेकिन राष्‍ट्रपति के तौर पर वह रूसी चर्च के कार्यक्रमों में खूब शिरकत करते हैं. उन्‍होंने समाज में चर्च की आवाज को भी बुलंद करने का काम किया है. 

 

ईसा मसीह की याद में मनाया जाता है ये दिन

5/5
ईसा मसीह की याद में मनाया जाता है ये दिन

Epiphany को मनाते हुए रूस के लोग हर साल इस मौके पर नदियों और तालाबों में डुबकी लगाते हैं. ये दिन ईसा मसीह की याद में मनाया जाता है. ईसा मसीह ने इसी दिन जॉर्डन नदी में दीक्षा स्‍नान किया था. 

( फोटो: Reuters )

ट्रेन्डिंग फोटोज़