Advertisement
trendingPhotos909943
photoDetails1hindi

प्रोफेसर ने नकलची छात्रों को सिखाया सबक, अपनी ही ट्रिक में फंसा कर दिया सभी को फेल

स्टूडेंट्स को लगता है कि वो नए जमाने के हैं, इसलिए टीचर्स को बेवकूफ बना लेंगे और नकल करके एग्जाम्स में पास हो जाएंगे. लेकिन कुछ टीचर एडवांस होते हैं.

गुरु तो गुरु होते हैं

1/5
गुरु तो गुरु होते हैं

कोरोना महामारी के चलते की जगहों पर इस साल छात्रों की परीक्षा नहीं हो पाई है. वैसे हर साल परीक्षा के दौरान छात्रों के नकल करने की तस्वीरें खूब वायरल होती हैं. लेकिन इस बार एक टीचर यानी मास्टरजने ऐसी ट्रिक का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से क्लास के सभी नकलची छात्र पकड़े गए और उन्हें फेल कर दिया गया. 

ब्रिटेन का मामला

2/5
ब्रिटेन का मामला

ये मामला ब्रिटेन का है. जहां आज के जमाने के स्टूडेंट्स चीटिंग के नए नए हथकंडे अपनाते हैं. यहां वाशरूम जाने के नाम पर स्टूडेंट्स मोबाइल फोन और टैब की मदद से चीटिंग करते हैं. लेकिन इस बार एक चीटर ने इन्हें करारा सबक सिखाया है और एक साथ 14 छात्रों को फेल कर दिया है. जानें कैसे सिखाया सबक...  

अनोखी ट्रिक का इस्तेमाल

3/5
अनोखी ट्रिक का इस्तेमाल

दरअसल, यहां टीचर ने ऐसे छात्रों से निपटने के लिए एक महीने पहले ही जाल बुन दिया था. उसने ऑनलाइन फोरम पर ऐसा सवाल पोस्ट किया, जो असली जैसा दिखता था. लेकिन उसका कोई सही जवाब नहीं था. उस शिक्षक ने उसी सवाल को प्रश्नपत्र में शामिल किया. हालांकि इसके लिए उसने कॉलेज प्रशासन ने अनुमति ली थी. यहीं पर छात्र फंस गए. 

 

ऐसे फंसे छात्र

4/5
ऐसे फंसे छात्र

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर ने जो सवाल पूछा था, उसके बारे में अधिकारियों को सूचित कर दिया था. उसने उस सवाल का जो जवाब पोस्ट किया था, उस क्लास के 14 स्टूडेंट्स ने वही जवाब दिया, जो टीचर ने पोस्ट किया था. 

सभी नकलची हुए फेल

5/5
सभी नकलची हुए फेल

टीचर की इस ट्रिक में 14 स्टूडेंट्स फंस गए. और उस आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चन का जवाब भी लिख दिया. इस पूरे वाकये के बारे में टीचर ने सभी स्टूडेंट्स को मेल भेजा और उन छात्रों के नाम भी सार्वजनिक कर दिए, जिन्होंने चीटिंग की थी. इस वाकये के बारे में किसी ने रेडिट पर पोस्ट कर दिया, जिसमें लोग ट्रिक यूज करने वाले टीचर की खूब तारीफ कर रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़