राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि यदि वे सत्ता में होते तो केवल 15 मिनट में चीन की सेना को भगा देते.
दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटेन और अफ्रीकी देश तंजानिया के द्वीप जांजी बार के बीच लड़ा गया था. यह युद्ध 1896 में हुआ था.
ब्रिटेन Tanzania के एक छोटे से द्वीप Zanzi Bar (जांजी बार) के सुल्तान के महल पर कब्जा करना चाहता था. उसके 3 हजार सैनिकों ने सुल्तान के तीन मंजिला महल पर कब्जा करने लिए हमला बोला.
ब्रिटेन की सेना ने महज 38 मिनट में जांजी बार के सुल्तान के महल पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद युद्ध समाप्त हो गया था. इसे इतिहास का सबसे छोटी अवधि वाला युद्ध माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़