फ्री टाइम में मस्ती के लिए जानी जाने वाली दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मरीन विवादों में घिर गई हैं. आइए जानते हैं पीएम सना मारिन (Sanna Marin) के बारे में कुछ अहम जानकारियां. तो सना मिरेला मरीन (Sanna Mirella Marin) का जन्म 16 नवम्बर 1985 को हुआ. वो फिनलैंड की नेता हैं. सना 2019 से फिनलैंड (Finland) की सत्ता संभाल रही हैं.
फिनलैंड की पीएम सना मरीन की एक निजी पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो शराब के नशे में डांस करती नजर आ रही थीं. पार्टी में उनके कुछ खास दोस्त भी मौजूद है. ये वीडियो सामने आने के बाद उन पर ड्रग सेवन के आरोप लगने लगे.
मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए सना ने अपना बचाव करते हुए कहा, ' मेरी भी एक पारिवारिक जिंदगी है, जिसमें मैं अपने दोस्तों के साथ समय बिताती हूं. पार्टी के वीडियो को बारे में मुझे पता था लेकिन इसे सार्वजनिक किए जाने से मुझे बहुत ज्यादा दुख हुआ. ऐसा करके कुछ लोगों ने मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की.'
प्रधानमंत्री सना मरीन का पार्टी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद फिनलैंड में नया विवाद खड़ा हो गया. फिनलैंड के विपक्षी नेताओं ने वीडियो को लेकर सना मरीन पर जमकर निशाना साधा. फिनलैंड के विपक्षी नेता रीका पूर्रा ने सना मरीन की वीडियो लीक मामले में तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम सना मरीन को ड्रग टेस्ट कराना चाहिए.
सना मरीन ने आगे यह भी कहा, 'हां मैंने पार्टी की. डांस किया और सिंगिंग भी की. कभी भी ऐसा समय नहीं आया है, जब मुझे ड्रग्स लेते हुए देखा गया हो. अपने लीक वीडियो पब्लिक कर देने से मुझे बहुत दुख हुआ.'
हालांकि सना मरीन ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ शराब का सेवन किया था. उन्होंने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया. उन्होंने वायरल हुए वीडियो को लेकर कई बार सफाई दी.
वीडियो में उनके नाचने पर कुछ लोगों ने एक प्रधानमंत्री के लिए अनुचित व्यवहार कहकर सना मारिन की आलोचना की. जबकि अन्य लोगों ने दोस्तों के साथ एक निजी कार्यक्रम का आनंद लेने के उनके अधिकार का बचाव किया है.
कुछ समय पहले जुलाई में अपने घर पर ली गई कुछ तस्वीरों के लिए भी सना मरीन को माफी मांगने पर मजबूर होना पड़ा. इसमें दो महिलाएं आपत्तिजनक हरकतें कर रहीं थीं. इन तस्वीरों को सबसे पहले एक टिकटॉक अकाउंट पर एक पूर्व मिस फिनलैंड प्रतियोगी ने शेयर किया गया था. जो खुद भी फोटो में दिखाई दे रही है. बहरहाल वीडियो के जुड़े विवाद के दौरान मारिन की पार्टी ने उनका समर्थन किया था.
वहीं दूसरी ओर स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस हफ्ते सार्वजनिक हुई नई तस्वीरों के कारण सोशल डेमोक्रेट्स के भीतर उनकी आलोचना बढ़ रही है. एक अखबार ने एसडीपी सांसदों से बात करने के बाद मंगलवार को लिखा कि वैसे तो सना मारिन बेहद लोकप्रिय हैं, लेकिन बार-बार होने वाले स्कैंडल से पार्टी के भीतर निराशा बढ़ रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़