Advertisement
trendingPhotos801102
photoDetails1hindi

बंदरों की सबसे छोटी प्रजाति के 2 शिशु का UK में हुआ जन्म, लंबाई 2 इंच और वजन सिर्फ 10 ग्राम

बंदर (Monkey) तो आपने जरूर देखें होंगे, लेकिन आज हम जिस बंदर के बारे में बताने जा रहे हैं, वो बिल्कुल अलग होते हैं और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसका आकार इंसानों की एक उंगली से भी छोटा होता है.

कहां हुआ है इन बंदरों का जन्म

1/5
कहां हुआ है इन बंदरों का जन्म

दुनिया के सबसे छोटे बंदरों में से एक पिग्मी मॉर्मासेट्स (Pygmy Marmoset) के दो शिशुओं का जन्म इंग्लैंड के चेस्टर चिड़ियाघर में हुआ है.

बंदरों का वजन-साइज

2/5
बंदरों का वजन-साइज

चिड़ियाघर ने बताया है कि पिग्मी मॉर्मासेट्स बंदर के बच्चों की लंबाई 2 इंच और वजन केवल 10 ग्राम है. वे साइज में लगभग पिंग-पॉन्ग बॉल (Ping Pong Balls) के बराबर हैं.

बड़े होने के बाद इनकी साइज

3/5
बड़े होने के बाद इनकी साइज

पिग्मी मॉर्मासेट्स प्रजाति के बंदरों की लाइक करीब 12 साल होती है और जब ये पूरी तरह से बड़े तो भी उनका वजन 100 ग्राम के करीब ही रहता है. इनकी साइज भी अधिकतम 12 से 15 सेंटीमीटर के बीच रहती है और इनकी पूंछ 20 सेंटीमीटर लंबी होती है.

कहां पाए जाते हैं ये बंदर

4/5
कहां पाए जाते हैं ये बंदर

ये बंदर ब्राजील, पेरू और इक्वाडोर के जंगलों में रहते हैं, लेकिन हाल के समय में इनकी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर हैं.

180 डिग्री घुमा लेते हैं सिर

5/5
180 डिग्री घुमा लेते हैं सिर

पिग्मी मॉर्मासेट्स प्रजाति के बंदर अपना सिर 180 डिग्री तक घुमा लेते हैं, जिससे यह खुद पर हमला करने वाले दूसरे जानवरों को आसानी से देख लेते हैं और उनके हमले से बच जाते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़