Advertisement
trendingPhotos917750
photoDetails1hindi

UK: Lockdown हटने के बाद 12 घंटे लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिला होटल, 210 KM गाड़ी चलाकर लौटा

उन्होंने निराशा भी जताई कि इतनी मेहनत के बाद भी उन्हें अपने बेटे के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिला. ये पूरी कहानी उन्होंने द सन अखबार के साथ साझा की. 

लॉकडाउन से आजादी

1/5
लॉकडाउन से आजादी

लंदन: ब्रिटिशर्स को लॉकडाउन से आजादी मिलती दिख रही है. देश के बड़े हिस्से में वैक्सीनेशन हो चुका है. कुछ जगहों पर कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से दिक्कतें भी हो रही हैं. हालांकि ज्यादातर हिस्सों में सामान्य जीवन शुरू हो चुका है. पब खुल गए हैं, बार खुल गए हैं. होटल खुल गए हैं. और लोग भी अपनी छुट्टियां मनाना शुरू कर चुके हैं. आखिर उन्हें सवा साल लंबी कैद से आजादी जो मिली. लेकिन इसी के साथ लोगों के सामने नई मुश्किलें भी खड़ी हो गई हैं.

घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रहे होटल

2/5
घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रहे होटल

जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन के अंदर जो भी खास जगहों टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर पहचाने जाते हैं, उन जगहों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. कुछ ऐसा ही हुआ पॉल हेंडरसन नाम के व्यक्ति के साथ. जो अपने बेटे को लेकर 130 मील दूर कार चलाकर पहुंचे. उनका इरादा था कि वो बाप-बेटे बैंक हॉलीडे को एंजॉय करेंगे. लेकिन होटल तक पहुंचने के बाद उन्हें बड़ी झटका लगा.

130 मील गाड़ी चलाकर लौटा व्यक्ति

3/5
130 मील गाड़ी चलाकर लौटा व्यक्ति

पॉल हेंडरसन ने बताया कि उन्होंने होटल रूम के लिए बाकायदा लाइन तक लगाई, वो भी पूरे 12 घंटों तक. इसके बाद भी उन्हें रूम नहीं मिल सका. जिसके बाद झुंझलाहट में वो फिर से वापस 130 मील गाड़ी चलाकर अपने घर आ गए. 

न रूम मिला, न पैसे वापस मिले

4/5
न रूम मिला, न पैसे वापस मिले

पॉल हेंडरसन ने बताया कि होटल में काफी सारे ऐसे लोग थे, जिन्होंने पहले से बुकिंग कराई थी और उन्हें अपने रिफंड के लिए स्टाफ से झगड़ा तक करना पड़ रहा था. हेंडरसन ने कहा कि उन्होंने स्काबोरो ग्रैंड होटल में कमरा बुक कराया था. लेकिन न तो उन्हें कमरा मिला और न ही उनके पैसे वापस मिले.

अदालती कार्रवाई करेंगे हेंडरसन

5/5
अदालती कार्रवाई करेंगे हेंडरसन

पॉल हेंडरसन ने कहा कि वो अपने पैसे वापस पाने के लिए अदालती कार्रवाई का सहारा लेंगे. साथ ही उन्होंने निराशा भी जताई कि इतनी मेहनत के बाद भी उन्हें अपने बेटे के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिला. ये पूरी कहानी उन्होंने द सन अखबार के साथ साझा की. जिसने ब्रिटानिया कंपनी के कर्ताधर्ताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका. स्काबोरो ग्रैंड होटल का मालिकाना हक इसी कंपनी के पास है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़