मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के ओक्लाहोमा सिटी की रहने वाली सारा शेलेनबर्गर (Sarah Shellenberger) ने इस साल 3 मई को बेटे हेस (Hayes) को जन्म दिया है. (फोटो सोर्स- मिरर)
सारा शेलेनबर्गर (Sarah Shellenberger) एक साइंस प्रोफेसर हैं और उनके पति स्कॉट भी साइंस प्रोफेसर थे, जिनकी पिछले साल फरवरी में हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई थी. (फोटो सोर्स- मिरर)
सारा शेलेनबर्गर (Sarah Shellenberger) ने बताया, 'हमारी पहली मुलाकात कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई, लेकिन हमने पहली बार 2017 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया जब स्कॉट ने फेसबुक के जरिए मुझसे कॉन्टैक्ट किया. इसके बाद हमलोग मिले और डेट करना शुरू किया. इसके 4 महीने बाद हमने सगाई की और फिर सितंबर 2018 में शादी कर ली. (फोटो सोर्स- मिरर)
सारा शेलेनबर्गर (Sarah Shellenberger) ने बताया, 'हम दोनों वास्तव में कम से कम तीन बच्चे चाहते थे और अपना परिवार शुरू करने के लिए काफी उत्साहित थे. इसलिए शादी के तुरंत बाद बच्चे के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया, लेकिन काफी संघर्ष के बाद मैं प्रेग्नेंट नहीं हुई. इसके बाद हमने डॉक्टर से संपर्क किया और हमारे पर पैरेंट बनने का एकमात्र उपाय आईवीएफ था.' (फोटो सोर्स- मिरर)
सारा शेलेनबर्गर (Sarah Shellenberger) बताती हैं कि डॉक्टर की सलाह पर मैंने और स्कॉट ने बारबाडोस प्रजनन क्लिनिक (Barbados Fertility Clinic) में भ्रूण को सुरक्षित रखा था. हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही स्कॉक की मौत हो गई. वह हमेशा से चाहते थे कि मैं उनके बच्चे को जन्म दूं, इसलिए पिछले साल मैंने आईवीएफ के जरिए मां बनने का मन बनाया और अगस्त में गर्भवती हुई. (फोटो सोर्स- मिरर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़