‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय जेना बेंटले (Jenna Bentley) को उनके बॉयफ्रेंड ने प्लेबॉय फाउंडर ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) से उनकी पार्टी में मिलवाया था. यह बात तब की है जब जेना की उम्र महज 18 साल थी. मॉडल ने कहा, ‘जब हम पार्टी में पहुंचे तो हेफनर ने मुझसे कहा कि क्या मैं अपनी बॉडी पर पेंट करवाना चाहूंगी? इस पर मैंने हां कर दी. इसके बाद मुझे कम से कम चार घंटे तक न्यूड रहना पड़ा. पेंट होने के बाद कपड़े पहनने का कोई मतलब नहीं था’.
जेना बेंटले ने बताया कि उस पार्टी में कई सेलिब्रेटी भी मौजूद थे, जो खुलेआम सेक्स कर रहे थे. पार्टी में मौजूद हर शख्स अपने आप में खोया हुआ था. उन्होंने कहा, ‘पार्टी में नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक कई जाने पहचाने लोग मौजूद थे, लेकिन मैं किसी का नाम नहीं बता सकती. मैंने भी वहां खूब मजे किये. सच कहूं तो इस पार्टी में ही मुझे पता चला कि मुझे महिलाएं भी पसंद हैं’.
अपनी बोल्ड तस्वीरों के लिए पहचानी जाने वालीं जेना ने पार्टी के अनुभव बयां करते हुए बताया, ‘मेरे शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. पेंट कॉस्ट्यूम इतनी बारीकी से बनी थी कि उसमें छोटे-छोटे जेवर भी डिजाइन किए गए थे. मैं चिंता में थी कि यदि पसीने की वजह से पेंट हट गया तो क्या होगा, लेकिन सब एकदम पर्फेक्ट था’. मॉडल ने बताया कि उस पार्टी में सबके कपड़े अलग थे और सभी खुलेआम सेक्स कर रहे थे. किसी को किसी से कोई शर्म नहीं थी. (फोटो सोर्स: Perezhilton)
जेना ने आगे कहा कि मैं किसी का नाम नहीं ले सकती. ये बहुत गंदा काम होगा, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि उस पार्टी में मशहूर संगीतकार, राजनेता और कई दूसरे सेलेब्रिटीज मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘वो रात मेरे लिए खास थी, क्योंकि उसी रात ये अहसास हुआ कि मैं लड़कियों की ओर आकर्षित होती हूं. हालांकि, मैंने अपने घर पर किसी को इस बारे में नहीं बताया क्योंकि मैं कन्फ्यूज थी. (फोटो सोर्स: मिरर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़