Advertisement
trendingPhotos1016488
photoDetails1hindi

मॉडल ने बयां किया पार्टी का सच- ‘घंटों बिना कपड़ों के खड़ी रही, हर तरफ चल रहा था सेक्स’

एक अमेरिकी मॉडल (US Model) ने प्लेबॉय मेंशन में होने वालीं हैलोवीन पार्टियों (Playboy Mansion Halloween Parties) का सच उजागर किया है. मॉडल का कहना है कि एक पार्टी में उसे कई घंटों तक बिना कपड़ों के रहना पड़ा था और वहां मौजूद हर कपल खुलेआम इंटिमेट रिलेशन बना रहा था. हालांकि, मॉडल का यह भी कहना है कि जो कुछ भी उस पार्टी में हुआ वो उसकी मर्जी से हुआ. क्योंकि वो प्लेबॉय फाउंडर के प्रस्ताव को मना नहीं कर सकी थी.

Hugh Hefner से हुई थी मुलाकात

1/4
Hugh Hefner से हुई थी मुलाकात

‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय जेना बेंटले (Jenna Bentley) को उनके बॉयफ्रेंड ने प्लेबॉय फाउंडर ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) से उनकी पार्टी में मिलवाया था. यह बात तब की है जब जेना की उम्र महज 18 साल थी. मॉडल ने कहा, ‘जब हम पार्टी में पहुंचे तो हेफनर ने मुझसे कहा कि क्या मैं अपनी बॉडी पर पेंट करवाना चाहूंगी? इस पर मैंने हां कर दी. इसके बाद मुझे कम से कम चार घंटे तक न्यूड रहना पड़ा. पेंट होने के बाद कपड़े पहनने का कोई मतलब नहीं था’.

 

पार्टी में कई Celebrities भी थे मौजूद

2/4
पार्टी में कई Celebrities भी थे मौजूद

जेना बेंटले ने बताया कि उस पार्टी में कई सेलिब्रेटी भी मौजूद थे, जो खुलेआम सेक्स कर रहे थे. पार्टी में मौजूद हर शख्स अपने आप में खोया हुआ था. उन्होंने कहा, ‘पार्टी में नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक कई जाने पहचाने लोग मौजूद थे, लेकिन मैं किसी का नाम नहीं बता सकती. मैंने भी वहां खूब मजे किये. सच कहूं तो इस पार्टी में ही मुझे पता चला कि मुझे महिलाएं भी पसंद हैं’. 

 

इस बात का लग रहा था डर

3/4
इस बात का लग रहा था डर

अपनी बोल्ड तस्वीरों के लिए पहचानी जाने वालीं जेना ने पार्टी के अनुभव बयां करते हुए बताया, ‘मेरे शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. पेंट कॉस्ट्यूम इतनी बारीकी से बनी थी कि उसमें छोटे-छोटे जेवर भी डिजाइन किए गए थे. मैं चिंता में थी कि यदि पसीने की वजह से पेंट हट गया तो क्या होगा,  लेकिन सब एकदम पर्फेक्ट था’. मॉडल ने बताया कि उस पार्टी में सबके कपड़े अलग थे और सभी खुलेआम सेक्स कर रहे थे. किसी को किसी से कोई शर्म नहीं थी. (फोटो सोर्स: Perezhilton)

 

'किसी का नाम नहीं बता सकती'

4/4
'किसी का नाम नहीं बता सकती'

जेना ने आगे कहा कि मैं किसी का नाम नहीं ले सकती. ये बहुत गंदा काम होगा, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि उस पार्टी में मशहूर संगीतकार, राजनेता और कई दूसरे सेलेब्रिटीज मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘वो रात मेरे लिए खास थी, क्योंकि उसी रात ये अहसास हुआ कि मैं लड़कियों की ओर आकर्षित होती हूं. हालांकि, मैंने अपने घर पर किसी को इस बारे में नहीं बताया क्योंकि मैं कन्फ्यूज थी. (फोटो सोर्स: मिरर)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़