अमो का मानना है कि यदि वह नहाएंगे तो वह बीमार पड़ जाएंगे और इसीलिए उन्होंने 65 सालों से नहाया ही नहीं है.
अमो हाजी ईरान के रेगिस्तान में अकेले रहते हैं. हालांकि वह अकेले नहीं रहना चाहते और हमेशा अपने लिए साथी की तलाश में रहते हैं. अमो के पास अपना घर भी नहीं है. लिहाजा वह गांव के बाहर रेगिस्तान में बने गड्ढों में रहते हैं.
न नहाने के अलावा एक और वजह है जो अमो को अजीब बनाती है. उन्हें ताजा खाना खाने की बजाय साही (porcupine) का सड़ा हुआ मांस खाना पसंद है. यह एक तरह का प्राणी होता है, जिसके शरीर पर नुकीले काटे होते हैं, जो हमले के डर से खड़े हो जाते हैं. अमो को घर का बना खाना भी पसंद नहीं है.
अमो को सिगरेट पीना बहुत पसंद है. यहां तक कि गांव वालों द्वारा दी जाने वाली सिगरेट के खत्म हो जाने पर वह तंबाकू के बजाय जानवरों के सूखे गोबर से धूम्रपान कर लेता है.
अमो का मानना है कि वह इतने लंबे समय तक जी पा रहे हैं तो इसकी वजह उनका खुद को गंदा रखना ही है, यदि वे साफ-सफाई से रहते तो शायद इतने समय तक जीवित नहीं रह पाते.
ट्रेन्डिंग फोटोज़