Advertisement
trendingPhotos986384
photoDetails1hindi

ये है दुनिया की सबसे महंगी मछली, कीमत इतनी कि आप खरीद सकते हैं बंगला, गाड़ी और भी बहुत कुछ

आपने दो तरह की मछलियां देखी होंगी एक तो वो जिन्हें लोग खाते हैं और दूसरी एक्वेरियम में रखी जाने वाली. ऐसे में फिश फूड के शौकीन हों या फिर एक्वेरियम में रखने के, ऐसे कामों के लिए आप ज्यादा से ज्यादा 5-10 हजार खर्च करते होंगे. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जो एक मछली के लिए लाखों करोड़ों की कीमत चुकाने को तैयार बैठे हैं. आइए जानते हैं इस मछली के बारे में....

2-3 करोड़ रुपये है कीमत

1/5
2-3 करोड़ रुपये है कीमत

बता दें कि ड्रैगन फिश दुनिया की सबसे महंगी मछली है. इसे एशियन एरोवाना (Asian Arowana) के नाम से भी जाना जाता है. CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक मछली की कीमत 2 से 3 करोड़ होती है. 

 

सुरक्षा के लिए रखे जाते हैं गार्ड्स

2/5
सुरक्षा के लिए रखे जाते हैं गार्ड्स

इस मछली को खरीदने ही नहीं बल्कि इसकी सुरक्षा के लिए भी लोग अच्छा-खासा पैसा खर्च करते हैं. लोग इसके लिए मालिक गार्ड रखते हैं और उसके पूल के लिए स्पेशल सिक्योरिटी डिजाइन की जाती है और एक पहरे में इसे रखा जाता है.

Why Asian Arowana is so costlier

3/5
Why Asian Arowana is so costlier

आप सोच रहे होंगे न कि इतने रुपयों में तो बंगला, लग्जरी कार या कई किलो सोना खरीदा जा सकता है. मछली पर कोई इतने रुपये भला क्यों खर्च करे. तो आपको बता दें कि मान्यता है कि एशियन एरोवाना अच्छी किस्मत लेकर आती है. चीन में इसे स्टेटस सिंबल भी माना जाता है. 

 

The Dragon Behind the Glass book on Asian Arowana

4/5
The Dragon Behind the Glass book on Asian Arowana

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के लोग इस मछली के लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं. इस मछली पर एक किताब भी लिखी गई है, जिसका नाम है- The Dragon Behind the Glass. इस किताब में ही इस मछली के बारे में काफी जानकारी दी गई है. 

कहां मिलती है?

5/5
कहां मिलती है?

एरोवाना कोई सामान्य पालतू मछली नहीं है यह दक्षिण पूर्व एशिया में पाई जाती है और यह करीब 3 फीट तक लंबी होती है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इससे अपराध भी बढ़ गए हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़